ETV Bharat / briefs

चंदौली: बैंक में रिटायर्ड रेलकर्मी से जालसाजी की कोशिश, पुलिस के हत्थे चढ़ा शख्स

author img

By

Published : Jul 3, 2019, 10:32 AM IST

दीनदयाल नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में जालसाजों द्वारा एक युवक से पैसे ठगने का मामला सामने आया है. जालसाज जब तक भाग पाता तब तक उसे बैंक में मौजूद पुलिसकर्मियों और बाकी लोगों ने पकड़ लिया.

बैंक में जालसाजी

चंदौली: पुलिस की तमाम चौकसी के बाद भी जालसाजों का गिरोह बैंक में घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहा है. ताजा मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है. यहां रुपये निकालने गए रिटायर्ड रेलकर्मी अरुण कुमार से जालसाजों के गिरोह के एक सदस्य ने दो हजार रुपये के नोटों के बदले सौ-सौ रुपये के नोट देने की बात कही.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना.

क्या है पूरा मामला-

  • रेलवे से सेवानिवृत हो चुके अरुण कुमार मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक में पेंशन निकल आए थे.
  • अरुण कुमार के अनुसार जैसे ही वह अपने रुपये लेकर काउंटर से हटे, तभी उनके पास एक शख्स आया और दो हजार रुपये के नोटों के बदले में सौ-सौ की नोट मांगने लगा .
  • बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अनुसार जालसाज काफी देर तक अरुण कुमार को नोट के लेने-देने में उलझाए रखता है.
  • इस दौरान जैसे ही उनका ध्यान हटता है और वह करीब 17 हजार रुपये धीरे से अपने साथी को दे देता है.
  • इसके बाद अपने दो हजार के नोट लेकर वहां से खिसक जाता है.
  • इस बात की भनक जब अरुण कुमार को लगी तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया.
  • बैंक में हल्ला होता देख जालसाज का दूसरा साथी पकड़े जाने के डर से उन रुपयों को जमीन पर रख देता है.
  • जालसाज अरुण कुमार को बताता है कि उनके रुपये जमीन पर गिर गए हैं.
  • हल्ला सुनकर बैंक में मौजूद पुलिसकर्मी और बाकी लोगों ने जालसाज व्यक्ति को पकड़ लिया.
  • पूछताछ और सीसीटीवी में कैद हुए पूरे घटनाक्रम को देखने के बाद बैंक मैनेजर ने जालसाज को पुलिस को सौंप दिया.
Intro:चन्दौली: पुलिस की तमाम कि चौकसी के बाद भी जालसाजो का एक गिरोह बैंको में घटनाओ के अंजाम देने से नही चूक रहा है. ताजा मामला पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक का है. जहां खाते से रुपये निकालने गए रिटायर्ड रेलकर्मी अरुण कुमार से जालसाजो के गिरोह के एक सदस्य ने दो हज़ार रुपये के नोटो के बदले सौ-सौ रुपये के नोट देने की बात कही. बैंक में लगे सीसी कैमरे में कैद हुई के अनुसार जालसाज पहले अरुण कुमार को नोटो की गिनती में उलझाता है और बाद में मौका लगते ही उनके 17 हज़ार रुपये पार कर अपने साथी को दे देता है. पेंशनर को शोर मचाने के बाद पकड़े जाने के डर से उसका दूसरा साथी रुपये को जमीन पर रख देता है. बाद में पुलिस और आमलोगो ने किसी प्रकार गिरोह के एक सदस्य को पकड़ लिया. पूछताछ के बाद बैंक मैनेजर ने उस शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया.Body:दरअसल रेलवे से सेवानिवृत हो चुके अरुण कुमार मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक अब पेंशन निकल आये थे.

अरुण कुमार के अनुसार जैसे ही वह अपने रुपये लेकर काउंटर से हटे की तभी उनके पास एक शख्स आया और दो हज़ार रुपये के नोटो के बदले में सौ- सौ की में नोट मांगने लगा .

बैंक में लगे सीसी कैमरे की फुटेज के अनुसार जालसाज काफी देर तक अरुण कुमार को नोट के लेने देने में उलझाए रखता है.

इस दौरान जैसे ही उनका ध्यान हटता है और वह उनके रुपयों को धीरे से अपने साथी को दे देता है.

इसके बाद अपने दो हज़ार के नोट लेकर वहां से खिसक जाता है.

इस बात की भनक जब अरुण कुमार को लगी तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया.

बैंक में हल्ला होता देख जालसाज का दूसरा साथी पकड़े जाने के डर से उन रुपयों को जमीन पर रख देता है और अरुण कुमार को बताता है कि उनके रुपये जमीन पर गिर गए है.

बैंक से रुपये गायब होने का हल्ला सुनकर केबिन से बाहर आये बैंक मैनेजर भी तेजी से गेट की ओर गए भागते है लेकिन तब तक बाहर खड़े पुलिसकर्मी और आम लोग शक के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ लेते है.

पूछताछ और सीसीटीवी में कैद हुए पूरे घटनाक्रम को देखने के बाद बैंक मैनेजर ने उस आरोपी की पुलिस को सौंप दिया.

बाइट -अरुण कुमार , पीड़ित
बाइट - हृदेश कुमार सिंह, मैनेजर, पीएनबीConclusion:यह तो गनीमत रही कि सेवानिवृत हो चुके रेलकर्मी की कमाई लूटने से बच गयी.लेकिन सवाल इस बात का खड़ा होता है कि बैंको के बाहर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी होने के बाद भी आखिर ठग और जालसाज कैसे बैंक के भीतर घटना को अंजाम देने की हिम्मत जुटा पाते है. हालांकि ऐसे मामलो में स्वयं की सावधानी की काफी आवश्यक हो जाती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.