ETV Bharat / briefs

रायबरेली में आयोजित किसान पाठशाला की होगी लाइव स्ट्रीमिंग

author img

By

Published : May 18, 2019, 10:56 AM IST

जिले में किसान पाठशाला फिर से शुरू होने जा रही है, जिसका आयोजन दो चरणों में होगा. आठ दिन के 2 चरणों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिले की करीब 240 ग्राम सभाओं में किसान पाठशाला का आयोजन किया जाएगा.

मतगणना के बाद जनपद में एक फिर लगेंगी,किसान पाठशाला

रायबरेली: जिले के कृषि विभाग ने 'द मिलियंस फार्मर्स स्कूल' के कांसेप्ट को एक बार फिर से रायबरेली में साकार रूप देने मन बनाया है. 2019 के लोकसभा - आम चुनाव की मतगणना के बाद 27 मई से आयोजित हो रही इस किसान पाठशाला की खास बात लाइव डेमोंसट्रेशन के साथ टेलीकास्ट की भी सुविधा रहेगी. वहीं दो चरणों में आयोजित हो रही इस किसान पाठशाला में कृषि के अलावा पशुपालन, हॉर्टिकल्चर, गन्ना, और मत्स्य समेत सभी सरकारी विभागों की योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी.

उप कृषि निदेशक महेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से की बातचीत.

जिले में फिर से शुरू की जाएगी किसान पाठशाला

  • जिले के उप कृषि निदेशक महेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत को कि बताया पहला चरण 27 मई से 30 मई तक आयोजित होगा और दूसरा चरण 3 जून से शुरू होकर 6 जून तक चलेगा.
  • किसान पाठशाला में शामिल होने वाले सभी किसानों को विभाग सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी हेतु ट्रेनर्स हैंडबुक 'दिग्दर्शिका' भी निशुल्क रूप से वितरित करेगा.
  • इस पूरे आयोजन की सबसे विशिष्ठ पहलू के बारे में महेंद्र सिंह ने बताया कि सभी इवेंट लाइव स्ट्रीमिंग के साथ डेमोंस्ट्रेशन की सुविधा से युक्त होंगे.
  • एक्सपर्ट एडवाइस और मास्टर ट्रेनर्स की देखरेख में आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा.
  • जिले में इससे पहले भी तीन चरणों में किसान पाठशाला का सफलतापूर्वक आयोजन हो चुका है.
  • जिसमें कुल 360 ग्राम सभाओं में किसान पाठशाला का आयोजन हो चुका है.
  • जनपद की शायद ही कोई न्याय पंचायत ऐसी बची हो, जिसमें ऐसे आयोजन न किए गए हों.
Intro:मतगणना के बाद जनपद में एक फिर लगेंगी,किसान पाठशाला - लाइव डेमो की अनूठी पहल के साथ होगा 2 चरणों मे आयोजन

17 मई 2019 - रायबरेली

जिले के कृषि विभाग ने 'द मिलियंस फार्मर्स स्कूल' के कांसेप्ट को एक बार फिर से रायबरेली में साकार रूप देने मन बनाया है। 2019 के लोकसभा - आम चुनाव की मतगणना के बाद 27 मई से आयोजित हो रही इस किसान पाठशाला की खास बात लाइव डेमोंसट्रेशन के साथ टेलीकास्ट की भी सुविधा रहेगी।दो चरणों में आयोजित हो रहे हैं इस किसान पाठशाला में कृषि के अलावा पशुपालन, हॉर्टिकल्चर, गन्ना,व मत्स्य समेत सभी सरकारी विभागों की योजनाओं की जानकारी भी दे जाएंगी।आठ दिन के 2 चरणों मे आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में ज़िले की करीब 240 ग्राम सभाओं में किसान पाठशाला का आयोजन किया जाएगा।






Body:रायबरेली के उप कृषि निदेशक महेंद्र सिंह ने ईटीवी को बताया 27 मई से 30 मई तक पहला चरण आयोजित होगा।वही दूसरा चरण 3 जून से शुरू होकर 6 जून तक चलेगा। इस दौरान शामिल होने वाले सभी किसानों को विभाग द्वारा सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी हेतु ट्रेनर्स हैंडबुक 'दिग्दर्शिका' भी निशुल्क रूप से वितरित की जाएगी।

इस पूरे आयोजन की सबसे विशिष्ठ पहलू के बारें में महेंद्र सिंह ने दावा किया सभी इवेंट लाइव स्ट्रीमिंग के साथ डेमोंसट्रेशन की सुविधा से युक्त होंगे साथ ही एक्सपर्ट एडवाइस और मास्टर ट्रेनर्स की देखरेख में आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा।

रायबरेली जनपद में इससे पहले भी 3 चरणों में किसान पाठशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किए जाने की बात करते हुए महेंद्र सिंह ने बताया कि कुल 360 ग्राम सभाओं में किसान पाठशाला का आयोजन अब तक किया जा चुका है और शायद ही जनपद की कोई न्याय पंचायत ऐसी बची हो जिसमें ऐसे आयोजन न किए गए हों,साथ ही यह भी जोड़ा कि किसानों को जागरुक करने के लिए उनका विभाग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।


बाइट : महेंद्र सिंह - उप कृषि निदेशक - रायबरेली


प्रणव कुमार - 7000024034


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.