ETV Bharat / briefs

डीएम ने बांध निर्माण में लापरवाही पर एक्सईएन को फटकारा

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 6:25 PM IST

etv bharat
etv bharat

गोंडा में घाघरा का जलस्तर लगातार बढ़ने के बाद भी भिखारीपुर सकरौर बांध की मरम्मत का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है. सोमवार को डीएम ने बांध का निरीक्षण किया और काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

गोंडा: जिले में लगातार हो रही बारिश से घाघरा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, लेकिन जिले के तरबगंज तहसील अंतर्गत भिखारीपुर सकरौर बांध का अभी मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो सका है. नदी के आस-पास रहने वाले ग्रामीण बाढ़ की आहट से परेशान हैं. करोड़ों रुपये की लागत से बांध निर्माण का कार्य पूरा होना है. इसी को देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने एडीएम के साथ बांध का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय बांध निर्माण में लापरवाही सामने आई है. बांध पर मजदूरों की संख्या कम मिली है, जिसके बाद जिला अधिकारी ने एक्सईएन बाढ़ खंड को कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में काम को पूरा करने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें: किशोरी पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार


मौके पर बांध का कार्य करा रहे ठेकेदार मौके से गायब मिले. इसके बाद जिला अधिकारी ने सम्बंधित ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कही है. कुछ दिन पहले इसी बांध का जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया था. उस समय भी अधिकारियों की लापरवाही सामने आने के बाद कड़ी फटकार लगाई गई थी. उसके बावजूद भी बांध के बचाव कार्य में अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है. नदी के आस-पास रहने वाले लोग परेशान हैं. उनको अभी से डर सताने लगा है कि अगर बांध कट गया तो पूरे इलाके में तबाही आ जाएगी. जिला अधिकारी के साथ निरीक्षण के दौरान एक्सईएन बाढ़ खंड, तहसीलदार, राजस्व टीम से साथ पुलिस मौजूद रही.

इस बारे में जिला अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि सोमवार को भिखारीपुर सकरौर बांध का निरीक्षण किया गया है. देखा गया कि किस तरीके से इसमें अधिकारी बचाव कार्य कर रहे हैं. इसमें कहीं न कहीं अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है. मौके पर कम मजदूर काम करते मिले हैं. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि एक सप्ताह में कार्य को पूरा करें नहीं तो आगे सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मौके पर काम करा रहा एक ठेकेदार नहीं मिला. संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बाढ़ चौकियों को एलर्ट कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.