ETV Bharat / briefs

साध्वी प्रज्ञा के बयान पर बोले धर्मेंद्र यादव, कहा-बीजेपी के पाप का घड़ा फूट रहा है

author img

By

Published : Apr 20, 2019, 7:27 PM IST

धर्मेंद्र यादव ने साध्वी प्रज्ञा के बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अब बीजेपी का असली चेहरा सामने आ रहा है. दरअसल साध्वी प्रज्ञा ने मुंबई हमले में शहीद हेमन्त करकरे को लेकर विवादित बयान दिया था.

मीडिया से बातचीत करते धर्मेंद्र यादव.

बदायूं : लोकसभा सीट बदायूं से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. मीडिया से बातचीत करते हुए धर्मेंद्र यादव ने साध्वी प्रज्ञा के हेमन्त करकरे को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि अब बीजेपी का असली चेहरा सामने आ रहा है. हर किसी के पाप का घड़ा फूटता है, बीजेपी का भी फूट रहा है.

मीडिया से बातचीत करते धर्मेंद्र यादव.

धर्मेंद्र यादव ने कहा कि प्रथम चरण से जो शुरुआत हुई थी वह दूसरे चरण में लहर बन गई और तीसरे चरण में यह आंधी का रूप ले लेगी. लोग गठबंधन को बहुत पसंद कर रहे हैं. साध्वी प्रज्ञा के बयान पर उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी के लोगों की सच्चाई सामने आ रही है. सैनिकों, जवानों की शहादत को बीजेपी के लोग किस तरीके लेते हैं. इससे इनका असली चेहरा सामने आ रहा है.

बता दें कि धर्मेंद्र यादव 2009 और 2014 में इस सीट से सांसद रह चुके हैं. साथ ही पार्टी ने उन्हें तीसरी बार अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं इस सीट पर बीजेपी ने दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य को मौका दिया है तो कांग्रेस ने पांच बार के सांसद सलीम इकबाल शेरवानी पर अपना दांव खेला है.

Intro:बदायूँ में गठबंधन प्रत्याशी सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पहले चरण में शुरुवात हुई थी तीसरे चरण में पूरी लहर है,पूर्वांचल तक पहुंचते पहुंचते मार्जिन भी बहुत ज्यादा हो जायेगा। हेमंत करकरे पर साध्वी प्रज्ञा द्वारा दिये गये बयान पर धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सैनिकों की शहादत पर इनके बयान से इनका असली चेहरा सामने आ गया है।


Body:आपको बता दें धर्मेंद्र यादव 2009 और 2014 में बदायूं से दो बार सांसद रह चुके हैं तीसरी बार उन्हें गठबंधन ने अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं बीजेपी ने दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य को मैदान में उतारा है कांग्रेस ने पांच बार के सांसद सलीम इकबाल शेरवानी पर अपना दांव खेला है कुल मिलाकर बदायूं लोकसभा सीट के लिए 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है लेकिन प्रमुख रूप से मुकाबला बीजेपी, गठबंधन, और कांग्रेस के बीच नजर आ रहा है आज सांसद धर्मेंद्र यादव के रोड शो में भारी जन सैलाब उमड़ा लोगों ने जगह जगह रोक कर उनका जोरदार स्वागत किया और फूल मालाएं पहनाई इस दौरान लोग धर्मेंद्र यादव द्वारा जिले में कराए गए विकास की बात करते नजर आए। पत्रकारों से बात करते हुऐ धर्मेंद्र यादव ने साध्वी प्रज्ञा के बयान पर पलट बार किया।


Conclusion:धर्मेंद्र यादव ने कहा कि प्रथम चरण से जो शुरुआत हुई थी दूसरा चरण आते-आते लहर बन गई, और यह जो तीसरा चरण है मुरादाबाद से लेकर फिरोजाबाद तक जो चुनाव है यह आंधी का रूप लेगा, और जैसे-जैसे यह चरण आगे बढ़ते जाएंगे पूर्वांचल तक पहुंचते-पहुंचते कैंडिडेट का मार्जन बढ़ता ही जाएगा लोग गठबंधन को बहुत पसंद कर रहे हैं। साध्वी प्रज्ञा के बयान पर उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी के लोगों की सच्चाई सामने आ रही है सैनिकों की शहादत जवानों की शहादत को बीजेपी के लोग इस तरीके से ले रहे हैं इससे इन का असली चेहरा सामने आ रहा है। बाइट--धर्मेंद्र यादव समीर सक्सेना बदायूँ 9412655086
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.