ETV Bharat / briefs

रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर किले को सजाने की मांग

author img

By

Published : Nov 10, 2020, 3:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने डीएम से मुलाकात की. उन्होेंने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर झांसी के किले में लाइटिंग की मांग की. हर साल 19 नवंबर को रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनायी जाती है.

झांसी के किले को सजाने की मांग
झांसी के किले को सजाने की मांग

झांसी: उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों और शहरवासियों ने सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर झांसी किले पर लाइटिंग करने की मांग की. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जयंती हर साल 19 नवम्बर को मनाई जाती है.

जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन में कहा गया है कि रानी की जयंती झांसी के साथ-साथ पूरे बुंदेलखंड, प्रदेश एवं देश-विदेश में मनाई जाती है. दीपांजलि के माध्यम से झांसी में प्रत्येक चौराहे, दुकान और बिल्डिंग के लोग अपने घर में दीपक जलाकर रानी झांसी को श्रद्धांजलि देते हैं.

अंधेरे में डूबा रहता है किला

ज्ञापन में कहा गया है कि जिनके नाम से पूरे विश्व में झांसी की पहचान है, उनका किला 19 नवंबर को अंधकार में डूबा रहता है. झांसी के किले में 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन जिला प्रशासन भव्य तरीके से लाइटिंग करता है. ठीक उसी तर्ज पर भव्य लाइटिंग कराने की मांग की गई है.

व्यापार मंडल ने डीएम से की मांग

उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय पटवारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि रानी लक्ष्मीबाई की जयंती इस तरह मनाई जाए कि पूरी दुनिया में सन्देश जाए. पूरा शहर सजता है, लेकिन किला अंधेरे में डूबा रहता है. हमारी मांग है कि 19 नवम्बर को झांसी की रानी के किले को प्रकाशित किया जाए और वीरता के गीत बजाए जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.