ETV Bharat / briefs

अनंतनाग हमले में शहीद हुए शामली के सत्येंद्र, गांव में पसरा मातम

author img

By

Published : Jun 13, 2019, 5:05 PM IST

बुधवार को अनंतनाग आतंकी हमले में जनपद के किवाना निवासी सीआरपीएफ जवान सत्येंद्र कुमार शहीद हो गए. उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. शहीद सत्येंद्र का पार्थिव शरीर शाम तक गांव पहुंचने की उम्मीद है.

अनंतनाग हमले में शहीद हुए शामली के सत्येंद्र, पिता ने कही यह बात


शामली: शामली जनपद के गांव किवाना निवासी सीआरपीएफ के जवान सत्येंद्र कुमार बुधवार को अनंतनाग आतंकी हमले में शहीद हो गए.आतंकी हमले में शहीद होने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. गांव के लोगों का शहीद सत्येंद्र के घर पर जमावड़ा लग गया. परिवार के लोग और ग्रामीण शहीद के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे हैं.

अनंतनाग हमले में शहीद हुए सत्येंद्र

अनंतनाग आतंकी हमले में जवान सत्येंद्र कुमार हुए शहीद

  • जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले में शामली जिले के किवाना गांव निवासी सत्येंद्र कुमार शहीद हो गए.
  • सत्येंद्र कुमार के शहीद होने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया.
  • गांव के जिस भी शख्स को यह सूचना मिली वह शहीद के घर की ओर चल पड़ा.
  • शहीद सत्येंद्र के परिवार में दो भाई और दो बहने हैं.
  • शहीद सत्येंद्र के दो बच्चे हैं

सत्येंद्र वर्ष 2011 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था और लगभग करीब ढाई साल से जम्मू कश्मीर में तैनात था. उसके शहीद होने की खबर फोन से मिली.
- मुन्ना, शहीद का पिता

Intro:अनंतनाग आतंकी हमले में शामली का जवान शहीद, घर में मचा कोहराम
शामली। शामली जनपद के गांव किवाना निवासी सीआरपीएफ के जवान सत्येंद्र कुमार के आतंकी हमले में शहीद होने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में इस खबर को सुनकर मातम पसर गया। गांव के लोगों का शहीद सत्येंद्र के घर पर जमावड़ा लग गया। परिवार के लोग और ग्रामीण शहीद के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे हैं। देर शाम तक शहीद का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद जतायी जा रही है।
Body:जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले में शामली जिले के थाना कांधला क्षेत्रे के गांव किवाना निवासी सत्येंद्र कुमार भी शहीद हो गए। सत्येंद्र कुमार के शहीद होने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया। गांव में सत्येंद्र कुमार के शहीद होने की खबर लगी तो मातम पसर गया। जिसे भी यह सूचना मिली वह शहीद के घर की ओर चल पड़ा। शहीद सत्येंद्र के परिवार में दो भाई और दो बहने हैं। सत्येंद्र के दो बच्चे हैं। शहीद के पिता मुन्ना ने बताया कि सत्येंद्र वर्ष 2011 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था। बताया कि सत्येंद्र करीब ढाई साल से जम्मू कश्मीर में तैनात था। पिता के मुताबिक उसके शहीद होने की खबर फोन से मिली। पिता का कहना है कि उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है। बताया जा रहा है कि शहीद का पार्थिव शरीर शाम तक गांव में पहुंचेगा, जहां उसका पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बाइट - मुन्ना, शहीद का पिता
बाइट -- मामचन्द, शहीद का परिजन

विजुअल— शहीद के घर एकत्र ग्रामीण, रोते बिलखते परिजन

अजय चौहान
9897799794
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.