ETV Bharat / briefs

गाजीपुरः बीमार पिता को पता ही नहीं सरहद पर शहीद हो गया बेटा

author img

By

Published : Jun 13, 2019, 6:25 PM IST

Updated : Jun 13, 2019, 7:52 PM IST

अमरनाथ यात्रा शुरू हाेने से पहले बुधवार शाम जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बड़ा आतंकी हमला हुआ. शहर की एक बेहद व्यस्त सड़क पर दिनदहाड़े हुए हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए. बुधवार को हुए इस हमले में गाजीपुर का लाल भी शामिल है. शहीद जवान 15 की छुट्टी पर घर आने वाला था, इसके पहले ही वह आतंकियों के कायराना हमले का शिकार हो गया.

तंकी मुठभेड़ में शहीद हुए महेश कुशवाहा

गाजीपुर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को आतंकी हमले में गाजीपुर के जैतपुरा निवासी महेश की शहादत से गांव स्तब्ध है तो वहीं परिवार में कोहराम मचा है.अनंतनाग में बुधवार को आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 5 जवान शहीद हो गए. इन्हीं जवानों में एक थे गाजीपुर के महेश कुशवाहा. महेश को 15 दिन की छुट्टी पर गुरुवार को घर आना था. शहीद होने की जानकारी मिलते ही उनके गांव में मातम पसरा है.

गाजीपुर का लाल आतंकी मुठभेड़ में शहीद

गाजीपुर का लाल आतंकी हमले में शहीद

  • गाजीपुर जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को हुए आतंकी हमले में जिले का एक और लाल शहीद हो गया.
  • आरपीएफ की 116वीं बटालियन में तैनात गाजीपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के जैतपुरा आदर्श गांव निवासी महेश कुशवाहा अनंतनाग में अपने टीम के साथ तैनात थे.
  • अचानक आतंकवादियों ने हमला कर दिया.
  • माेटरसाइकिल से आए दाे आतंकियाें ने टीम पर आटाेमैटिक हथियाराें से फायरिंग की और ग्रेनेड फेंके.
  • गुरुवार की भोर में महेश के शहादत की खबर मिलते ही जैतपुरा सहित पूरे जनपद में कोहराम मच गया.
  • शहीद के घर लोगों का तांता लगा हुआ है.
  • महेश अपने दो भाई और तीन बहनों में सबसे छोटा था.
  • शहीद के पिता गोरखनाथ कुशवाहा को भी कल दिल का दौरा पड़ा है और उनका अस्‍पताल में इलाज चल रहा है.
  • गुरुवार देर रात शहीद का पार्थिव शरीर आने की उम्मीद है.
  • महेश कुशवाहा ने सन 2010 में सीआरपीएफ ज्वॉइन किया था.
  • महेश कुशवाहा बतौर सीआरपीएफ कांस्टेबल अनंतनाग में तैनात थे.
  • 2012 में उनका विवाह निर्मला से हुआ था.अभी उनके एक पुत्र तथा एक पुत्री है.
  • महेश अपने दो भाई और तीन बहनों में सबसे छोटे हैं.
  • पार्थिव शरीर रात तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
Intro:गाजीपुर का लाल महेश कुशवाहा आतंकी हमले में शहीद, छुट्टी लेकर आज पिता को देखने आने वाले थे घर

गाजीपुर। अमरनाथ यात्रा शुरू हाेने से पहले बुधवार शाम जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बड़ा अातंकी हमला हुअा। शहर की एक बेहद व्यस्त सड़क पर दिनदहाड़े हुए हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए। बुधवार को हुए इस हमले में गाजीपुर का लाल भी शामिल है। सदर कोतवाली के जैतपुरा के महेश कुशवाहा हमले में शहीद हो गये। महेश के पिता गोरख कुशवाहा 2 दिनों से बीमार थे। वह आज छुट्टी लेकर उनको देखने घर आने वाले थे।




Body:सन 2010 में सीआरपीएफ ज्वॉइन किया। गोरख बतौर सीआरपीएफ कांस्टेबल अनंतनाग में तैनात थे। 2012 में उनका विवाह निर्मला से हुआ था।अभी उनके एक पुत्र तथा एक पुत्री है।
महेश अपने दो भाई और तीन बहनों में सबसे छोटे हैं।




Conclusion:वह अनंतनाग में केपी राेड, मशहूर खानाबल-पहलगाम राेड पर सीअारपीएफ की 116वीं बटालियन अाैर जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम पिकेट ड्यूटी पर तैनात थे। बेहद व्यस्त रहने वाली इस सड़क पर माेटरसाइकिल से अाए दाे अातंकियाें ने टीम पर अाॅटाेमैटिक हथियाराें से फायरिंग की अाैर ग्रेनेड फेंके। टीम ने अातंकियाें का मुकाबला किया। इस मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हाे गए। पार्थिव शरीर रात तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

बाइट - अमित कुशवाहा ( शहीद के मामा ), विजुअल

उज्ज्वल कुमार राय, 7905590960


Last Updated : Jun 13, 2019, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.