ETV Bharat / briefs

मेरठ में जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : May 27, 2020, 7:02 PM IST

यूपी के मेरठ में देश के प्रथम प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को रिहा करने की मांग भी की. इसकोे लेकर एक ज्ञापन राज्यपाल को ईमेल के माध्यम से भेजा गया है.

etv bharat
देश के प्रथम प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि

मेरठ: देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पु​ण्यतिथि पर जिला व महानगर अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फेसबुक पर लाइव आकर पंडित जवाहर लाल नेहरू को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को रिहा करने की मांग भी की.

फर्जी मुकदमे हो वापस, रिहा किए जाए कार्यकर्ता
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और अन्य कार्यकर्ताओं की रिहाई की मांग की. कहा कि कोरोना महामारी में कोरोना योद्धाओं के रूप में गरीब, मजदूर लोगों की सेवा कर रहे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को राजनीतिक साजिश के तहत गिरफ्तार किया गया. उन पर झूठे और फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए. कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लगा कर जेल भेजने की कड़े शब्दों में निंदा की. कहा कि उनकी तत्काल रिहाई कराई जाए और उन पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लिए जाए.

इसे भी पढ़ें-मेरठ: सिपाही ने आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो, पत्नी और पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

राज्यपाल को ईमेल से भेजा ज्ञापन
जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने बताया कि अपनी मांगों का एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को ईमेल के माध्यम से भेजा गया है. ज्ञापन की कॉपी जिलाधिकारी मेरठ को भी ईमेल की गई है. फेसबुक पर लाइव पुष्पांजलि अर्पित करने और प्रदेश अध्यक्ष को तत्काल रिहा करने की मांग करने वालों में महानगर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी, प्रदेश सचिव मोनिंदर सूद, कपिल जैन, नवनीत नागर, नईम राणा, वसीम अकरम और प्रवक्ता हरिकिशन अम्बेडकर मुख्य रूप से शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.