ETV Bharat / briefs

फर्रुखाबादः पानी से भरे गड्ढे में डूबकर फिर बच्चे की हुई मौत

author img

By

Published : Sep 1, 2020, 6:15 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 7:43 PM IST

पानी से भरे गड्ढे में डूबकर फिर बच्चे की हुई मौत
पानी से भरे गड्ढे में डूबकर फिर बच्चे की हुई मौत

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में एक बच्चे की बाढ़ के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. बता दें कि बच्चा पांचवीं कक्षा में था और गांव में रहकर पढ़ाई करता था.

फर्रुखाबाद: जिले में शमशाबाद इलाके में बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. बताया जाता है कि बच्चा अपने साथियों के साथ बाढ़ के पानी में नहा रहा था. तभी वह अचानक गड्ढे में डूबने लगा. सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने उसे निकाला, लेकिन तब तक किशोर की मौत हो गई थी.

जिले में कटरी क्षेत्र के अधिकतर गांवों में बाढ़ का पानी भरा है. थाना शमशाबाद के गांव जैतपुर निवासी रवि खेलने के लिए घर से बाहर निकला था. तभी पड़ोस के सचिन और वीरेश के साथ सड़क किनारे भरे बाढ़ के पानी में नहाने चला गया. इसी बीच रवि अचानक पानी भरे गहरे गड्ढे में चला गया और डूब गया. यह देखकर सचिन ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया. परिजनों ने उसकी खोजबीन करना शुरू कर दिया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे निकाला जा सका, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. एसडीएम सुनील कुमार ने बताया कि लेखपाल को भेजकर जांच कराई गई है.

गांव में रहकर करता था पढ़ाई
रवि गांव में रहकर पढ़ाई करता था. वह कक्षा पांच का छात्र था. रवि के दादा ने बताया कि रवि के माता-पिता दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं. उन्हें सूचना दी गई है. वहीं अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी हैं. 16 अगस्त को अमृतपुर के ग्राम अल्लाह दादपुर निवासी नन्हें की तीन वर्षीय पुत्री अंशिका की बाढ़ के पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई थी. इसके बाद राजेपुर के गांव के विशाल की नौ वर्षीय पुत्री आस्था की गंगा के पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई थी, जबकि पुरानी घटिया में सड़क पर भरे बाढ़ के पानी में अज्ञात बुजुर्ग का शव उतराता मिला था.

Last Updated :Sep 1, 2020, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.