ETV Bharat / briefs

जमीन कब्जाने को लेकर आजम खान सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jun 1, 2019, 7:17 PM IST

रामपुर से सपा सांसद आजम खान सहित चार लोगों पर जमीन कब्जाने को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है. दरअसल जौहर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष आजम खान पर आरोप है कि यूनिवर्सिटी के निर्माण में अवैध रूप से जमीन कब्जा की गई है.

सपा सांसद आज़म खान पर ज़मीन कब्जाने पर मुकद्दमा दर्ज

रामपुर: सपा के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आजम खान सहित चार लोगों पर थाना अजीमजगर में जमीन कब्जाने को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है. सिगनखेड़ा गांव की कुछ जमीन जौहर यूनिवर्सिटी के कब्जे में है. दरअसल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष आजम खान हैं, इसी को लेकर लेकर नायब तहसीलदार ने थाना अजीमनगर में आजम खान सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है.

ईटीवी भारत से पुलिस अधीक्षक ने की बातचीत.


जानिए क्या है पूरा मामला

  • जिले के थाना अजीमनगर में जौहर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष सांसद आजम खान हैं.
  • आजम खान पर आरोप है कि जौहर यूनिवर्सिटी के बराबर सिगनखेड़ा गांव के पास नदी की कुछ जमीन जो यूनिवर्सिटी के अंदर है और यूनिवर्सिटी के कब्जे में है.
  • 25 मई को भी प्रशासनिक टीम पैमाइश के लिए जौहर यूनिवर्सिटी गई थी, जिसमें सिगनखेड़ा गांव की जो जमीन है, वह सरकारी अभिलेखों में भूमि जलमग्न नदी में अंकित है.
  • जहां जौहर यूनिवर्सिटी ने आठ फिट ऊंची पक्की चारदीवारी बनाकर जबरदस्ती अवैध रूप से कब्जा कर ली है.
  • इसी जमीन को लेकर आजम खान सहित यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार आर ए कुरैशी,आले हसन खान सुरक्षा अधिकारी जौहर यूनिवर्सिटी और अन्य कर्मचारियों पर थाना अजीमनगर में नायब तहसीलदार केजी मिश्रा की ओर से सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है.

नायब तहसीलदार ने एक शिकायत पत्र अजीमनगर थाने में दिया है. जिसमें जौहरी यूनिवर्सिटी के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के अंतर्गत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है.
शिव हरि मीना, पुलिस अधीक्षक

Intro:सर जी एसपी की बाइट और एफआईआर की कॉपी मेल पर है
Rampur up
Reporter Azam Khan 8218676978,,,8791987181
स्लग सपा सांसद आज़म खान पर ज़मीन कब्जाने पर मुकद्दमा दर्ज

एंकर सपा के कद्दावर नेता और रामपुर से सांसद आज़म खान सहित 4 लोगो पर थाना अज़ीमनगर में ज़मीन कब्जाने को लेकर मुकद्दमा दर्ज आप को बता दे सिगनखेड़ा गाँव की कुछ ज़मीन जो जोहर यूनिवर्सिटी के क़ब्ज़े में है जिस पर जोहर यूनिवर्सिटी का क़ब्ज़ा है इसी सम्बन्ध में आज नायब तहसीलदार की ओर से थाना अज़ीमनगर में आज़म खान सहित 4 लोगो पर मुकद्दमा दर्ज कराया गया है


Body:वियो 1 रामपुर के थाना अज़ीमनगर में सपा के क़द्दावर नेता आज़म खान की जौहर यूनिवर्सिटी है और जोहर ट्रस्ट भी है जिस के अध्यक्ष आज़म खान है आज़म खान पर आरोप है जौहर यूनिवर्सिटी के बराबर सिगनखेड़ा गाँव की नदी की कुछ ज़मीन है जो यूनिवर्सिटी के अंदर है और यूनिवर्सिटी के क़ब्ज़े में है अभी 25 मई को भी प्रशासनिक टीम पैमाइश के लिए जोहर यूनिवर्सिटी गयी थी सिगनखेड़ा गाँव की जो ज़मीन है वे सरकारी अभिलेखों में आकर्षिक भूमि जलमग्न भूमि नदी में अंकित है और इस भूमि को जोहर यूनिवर्सिटी के अंदर 8 फिट ऊंची पककी चारदीवारी बनाकर ज़बरदस्ती अवैध रूप से क़ब्ज़ा कर लिया है इसी ज़मीन को लेकर आज़म खान सहित जोहर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार आर ए कुरेशी, आले हसन खान सुरक्षा अधिकारी जौहर यूनिवर्सिटी,, और अन्य कतिपय कर्मचारी इन लोगो पर थाना अज़ीमनगर में नयाब तहसीलदार के जी मिश्रा की और से सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कराया गया है


Conclusion:वही इस मामले पर पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीना ने बताया नायब तहसीलदार की और से एक प्रथनापत्र थाना अज़ीमनगर में दिया गया था जिस में उन्होंने कहा था जोहर यूनिवर्सिटी में नदी की भूमि कब्जाने की शिकायत की थी इस मामले पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.