ETV Bharat / briefs

कन्नौज : श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने की लिस्ट में थे 425 प्रवासी मजदूरों के नाम, उतरे केवल 160

author img

By

Published : May 27, 2020, 12:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बुधवार को जयपुर से प्रवासी मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची. जिला प्रशासन को 425 लोगों की सूची दी गई थी लेकिन ट्रेन में तीन जिलों के 160 मजदूर ही थे. सभी की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद बसों में बैठाकर उनके घरों के लिए रवाना किया गया.

shramik special train reach kannauj
shramik special train

कन्नौज: प्रवासी मजदूरों को जयपुर से लेकर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 160 प्रवासी मजदूर उतरे. पहले से ही तैयारी में जुटे जिला प्रशासन ने सभी प्रवासी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराकर उनको घर तक पहुंचाने के लिए बसों में बैठाया. जिला प्रशासन को 425 लोगों की सूची दी गई थी, लेकिन ट्रेन में तीन जिलों के 160 मजदूर ही थे.

 160 migrant laborers reach kannauj
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 160 श्रमिकों को प्लेटफार्म पर उतारा गया.
425 की जगह पहुंचे 160 प्रवासी मजदूरयूपी में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला अभी तक जारी है. बुधवार को जयपुर से स्पेशल श्रमिक ट्रेन से 425 लोगों के आने की सूचना जिला प्रशासन को हुई. जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई. जब सुबह ट्रेन कन्नौज प्लेटफार्म पर पहुंची तो उसमें कन्नौज, हरदोई और फर्रूखाबाद सहित तीन जिलों के 160 लोग ही आए. सभी लोगों की रेलवे स्टेशन पर ही स्क्रीनिंग की गई. इस दौरान मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार ने सभी को उनके गृह जनपदों में भेजने के लिए बसों में बैठाकर रवाना करवाया.

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के श्रमिक हैं जो जयपुर में काम कर रहे थे. उनके लिए जयपुर से स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी, जो जिले में बुधवार सुबह आई है. इसके तीन स्टॉप दिए गए हैं. पहला स्टॉप इसका कन्नौज में था. जनपद कन्नौज, हरदोई और फर्रूखाबाद के ही यात्रियों को उतारा जाना था. यहां पर सभी को जिले का नाम बताकर उतारा गया है. लगभग 160 व्यक्ति यहां पर उतरे गए हैं. साथ ही अलग-अलग जनपदों की लिस्ट बनाई गई और बसों में बैठाकर सभी को रवाना किया गया. वहीं जो सूची प्राप्त हुई थी उसमें संख्या 425 की थी, लेकिन यहां पर तीन जिलों के 160 यात्री ही उतरे है.
गजेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी, कन्नौज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.