ETV Bharat / bharat

'उत्तराखंड में अध्यात्म के साथ पर्यटन में भी पर्याप्त अवसर', हरिद्वार में भागीरथी पर्यटक आवास का लोकार्पण

author img

By

Published : May 5, 2022, 5:16 PM IST

हरिद्वार में सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी सरकार द्वारा नवनिर्मित लग्जरी होटल भागीरथी आवास का लोकार्पण किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड मिलकर नए विकास की ओर अग्रसर हैं.

Inauguration of luxury hotel Bhagirathi Awas
सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे हरिद्वार

हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे. सीएम योगी उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) द्वारा नवनिर्मित लग्जरी होटल भागीरथी आवास का लोकार्पण (Inauguration of luxury hotel Bhagirathi Awas) किया. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई साधु संत कार्यक्रम में मौजूद रहे.

इस मौके पर अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, जो सभी भारतवासियों को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है. कौन ऐसा भारतीय होगा जो चारधामों के दर्शन के लिए लालायित नहीं होता होगा? हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर गंगा स्नान के लिए ऐसा कौन होगा, जो उतावला न हो. प्रदेश और पूरी दुनिया के अंदर हर हिंदू की इच्छा होती है कि हम लोग इस पवित्र धाम के साथ जुड़े. योगी ने कहा कि उत्तराखंड में आध्यात्मिक पर्यटन के साथ-साथ ईको-टूरिज्म के भी पर्याप्त अवसर हैं और यह लाखों युवाओं के लिए फायदेमंद होगा. राज्य में हर मौसम में पर्यटन की संभावनाएं हैं, कुछ लोग यहां श्रद्धालु-भक्त के रूप में आते हैं तो कुछ पर्यटक के रूप में यहां आते हैं. वहीं, इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने मां गंगा का पूजा-अर्चना करते हुए आशीर्वाद लिया.

हरिद्वार में भागीरथी पर्यटक आवास का लोकार्पण.

वहीं पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज हम जब भारत के विकास की बात करते हैं तो उसका मतलब भौतिक विकास से नहीं, बल्कि आध्यात्मिक विकास से भी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद चार धाम की सड़कें हो या पूरे उत्तराखंड को जोड़ने वाली सड़के हों आज हर तरफ सड़कों का जाल फैल गया है. धामी ने कहा कि पहाड़ों में लोगों के लिए रेल देखना एक सपना है. 125 किमी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल मार्ग 2023 तक या 2024 की शुरुआत में भक्तों के लिए चारधाम यात्रा के तहत विभिन्न स्थानों पर जाने के लिए शुरू होगा.

ये भी पढ़ें: कल खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, 20 CCTV कैमरों से रखी जाएगी नजर, ये है पूरा प्लान

परिसंपत्ति विवाद पर बोले योगी: परिसंपत्ति विवाद पर उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी. उसी दौरान उत्तराखंड में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी. यह विवाद न्यायालय तक चला गया था, जो पता नहीं कब जाकर हल होता. लेकिन दोनों राज्यों की सरकारों ने मिलकर इसे आपसी समझौते से हल करने का निर्णय लिया. जिस कारण आज उत्तराखंड को अलकनंदा होटल और उत्तर प्रदेश को भागीरथ पर्यटन आवास मिल पाया है.

Inauguration of luxury hotel Bhagirathi Awas
गंगा में आचमन करते सीएम योगी.

बता दें कि होटल भागीरथी आवास में 100 कमरे हैं. इनमें 88 कमरे डीलक्स और 12 कमरे वीआईपी रूम हैं. इसी के साथ पर्यटक आवास में सेंट्रलाइज्ड एसी, 3 Lift, रेस्टोरेंट और दो बैंक्वेट हॉल की सुविधा है. इसमें एक बैंक्वेट हॉल में 100 लोगों की गैदरिंग कैपेसिटी और दूसरे बैंक्वेट हॉल में डेढ़ सौ लोगों की गैदरिंग की कैपेसिटी है.

होटल भागीरथी के पास ही गंगा नदी है, जिसके दर्शन आप अपने कमरे से ही कर सकते हैं. होटल के साथ ही एक छोटा सा मंदिर भी बनाया गया है. भागीरथी पर्यटक आवास में लगी पेंटिंग्स में हिंदू धर्म की संस्कृति (Hindu religion culture) को दर्शाया गया है. इन पेंटिंग्स को ललित कला अकादमी (Lalit Kala Academy) से खरीदा गया.

होटल भागीरथी के लोकार्पण के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हरिद्वार में मौजूद अलकनंदा गेस्ट हाउस की चाबी सौंपी. अलकनंदा गेस्ट हाउस (Alaknanda Guest House) यूपी सिंचाई विभाग के अधीन था. अब इस पर उत्तराखंड का कब्जा हो गया है. होटल अलकनंदा का संचालन उत्तराखंड सरकार करेगी, जिससे राजस्व में काफी फायदा होगा. बता दें कि अलकनंदा होटल में कुल 36 कमरे हैं, जो अब उत्तराखंड को मिल गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.