मुंबई: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का मुंबई के मीरा रोड में दो दिन का दरबार लगा है. आज रविवार को दरबार का आखिरी दिन है. इस दौरान बाबा के दरबार में पहुंची एक भक्त का करीब डेढ़ लाख का मंगलसूत्र चोरी हो गया है. बोरीवली की रहने वाली सुनीता गवली ने बताया कि वे बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पहुंचीं थी. इस दौरान उनका मंगलसूत्र चोरी हो गया है. ऐसे में उनका बाबा के ऊपर से विश्वास उठ गया है.
जानकारी मिली है कि सुनीता गवली की बेटी की तबीयत पिछले कई दिनों से बिगड़ी हुई है. डॉक्टर को दिखाया लेकिन दवा का कोई असर नहीं हुआ, जब सूचना मिली कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री महाराज मुंबई आ रहे हैं. वे लोगों के सवालों को जानते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं. ऐसे में उनको उम्मीद थी कि बाबा मेरी बेटी की समस्या का समाधान करेंगे लेकिन यहां पर उनका करीब डेढ़ लाख का मंगलसूत्र चोरी हो गया है.
सुनीता गवली ने बताया कि वो यहां अपनी बेटी की समस्या दूर करने आई थी लेकिन उनका यहां पर काफी नुकसान हो गया है और उनकी समस्या भी हल नहीं हुई. अब उनका बाबा के ऊपर से विश्वास उठ गया है. सुनीता गवली ने बताया कि उन्होंने पुलिस से शिकायत की है.
बाबा के दरबार में लाखों की भीड़: धीरेंद्र बाबा के दरबार में शनिवार की अपेक्षा आज रविवार को अधिक भीड़ रहने की उम्मीद है. अनुमान है कि आज करीब 2 लाख भक्त बाबा के दरबार में पहुंचेंगे.