ETV Bharat / bharat

क्या अयोध्या के गुप्तार घाट और सूर्य कुंड मंदिर में दर्शन के लिए देना होगा शुल्क, देखें खास रिपोर्ट

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 1:39 PM IST

सोशल मीडिया पर अयोध्या के गुप्तार घाट और सूर्य कुंड मंदिर में प्रवेश शुल्क को लेकर एक पर्ची वायरल हो रही है. इसमें कितनी सच्चाई है, क्या मंदिर में प्रवेश के लिए शुल्क लगने लगा है, आईए देखते हैं...

Etv Bharat
Etv Bharat

अयोध्या: धर्मनगरी के पौराणिक सूर्य कुंड और गुप्तार घाट पर अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा प्रवेश के लिए शुल्क लगाए जाने का मामला सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद ईटीवी भारत ने इस मामले की पूरी पड़ताल की है. बड़े पैमाने पर प्रवेश के लिए 10 रुपए लिए जाने की एक रसीद इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.

अयोध्या के गुप्तार घाट मंदिर का वायरल एंट्री टिकट
अयोध्या के गुप्तार घाट मंदिर का वायरल एंट्री टिकट

लोग इस शुल्क को लेकर अयोध्या नगर निगम और विकास प्राधिकरण समेत प्रदेश सरकार को निशाने पर ले रहे हैं. ईटीवी भारत की पड़ताल में यह पूरा मामला फर्जी पाया गया है. स्वयं अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि सूर्य कुंड मंदिर और गुप्तार घाट मंदिर में प्रवेश, दर्शन, पूजन पर कोई शुल्क नहीं है. यात्री पूर्व की तरह ही निशुल्क भगवान के दर्शन-पूजन कर सकते हैं.

दो दिन से सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसमें अयोध्या विकास प्राधिकरण के नाम से छपी एक रसीद पर सूर्य कुंड में और गुप्तार घाट में प्रवेश के लिए प्रवेश के लिए 10 रुपए लिए जाने का उल्लेख था. इस मामले को लेकर बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया में लोग पोस्ट लिख रहे थे और विकास प्राधिकरण के इस कदम को गलत ठहरा रहे थे.

अयोध्या के सूर्य कुंड मंदिर का सरोवर
अयोध्या के सूर्य कुंड मंदिर का सरोवर

हालांकि, कुछ लोग यह भी लिख रहे हैं कि देखरेख और व्यवस्था संचालन के लिए शुल्क लेना गलत नहीं है. जब इस पूरे मामले को लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने पूरे मामले को स्पष्ट करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में कुछ लोग सरकार की और प्रशासन की छवि खराब करने के लिए भ्रामक पोस्ट डाल रहे हैं. गुप्तार घाट मंदिर और सूर्य कुंड मंदिर में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं है.

अयोध्या का सूर्य कुंड मंदिर
अयोध्या का सूर्य कुंड मंदिर

बल्कि गुप्तार घाट पर बनाए गए पार्क और सूर्य कुंड में बनाए गए पार्क लाइट एंड साउंड शो के लिए 10 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है. अयोध्या में पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने कई सुंदर पार्कों का निर्माण किया है. इसी कड़ी में गुप्तार घाट के पास एक सुंदर पार्क बनाया गया है. सूर्य कुंड मंदिर परिसर से हटकर पार्क और लेजर लाइट एंड शो का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर से तय होगी पहलवानों के आंदोलन की दशा-दिशा, रणनीति बनाने को जुटे खाप चौधरी-किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.