दिन में ड्यूटी व रात में प्रैक्टिस से इस मुकाम तक पहुंचे सुहास एलवाई - ऋतु सुहास

author img

By

Published : Sep 4, 2021, 5:53 PM IST

paralympic

गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के टोक्यो पैरालंपिक बैडमिंटन के फाइनल में जगह बनाने पर उनकी पत्नी समेत पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है. सुहास की पत्नी ऋतु सुहास ने बताया कि सुहास एलवाई दिन में ड्यूटी करते थे और रात को मैच की प्रैक्टिस करते थे. उनकी मेहनत का ही परिणाम है कि उन्होंने ये सफलता हासिल की है.

नई दिल्ली/नोएडा : जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने टोक्यो पैरालंपिक में बैडमिंटन के फाइनल में जगह मजबूत कर ली है. सुहास एलवाई अगर बैडमिंटन में गोल्ड जीतते हैं, तो वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी होंगे. सुहास की सफलता से पूरा देश गौरवान्वित है.

वहीं, उनकी पत्नी ऋतु सुहास भी काफी खुश हैं और उन्होंने इस सफलता का श्रेय सुहास एलवाई की सालों की मेहनत को दिया है. सुहास एलवाई की पत्नी ऋतु सुहास गाजियाबाद में एडीएम (प्रशासन) के पद पर तैनात हैं. उन्होंने कहा आज मेरे या मेरे परिवार के लिए ही नहीं बल्कि देशभर के लिए गर्व का दिन है.

डीएम सुहास की कहानी

आज के दिन के लिए उनके पति ने कई सालों से मेहनत की है. आमतौर पर लोग कार्यालय से आने के बाद घर में आराम करते हैं, लेकिन उनके पति ने आराम को तरजीह ना देकर शिद्दत से मैच के लिए प्रैक्टिस की. वह दिन में कार्यालय संभालते थे और रात में मैच के लिए प्रैक्टिस करते थे.

ऋतु सुहास ने कहा कि डीएम साहब (सुहास एलवाई) ने हमेशा से ही स्पोर्ट्स को तरजीह दी है. आज इस बात की बेहद खुशी है कि उनकी मेहनत का ईश्वर ने फल प्रदान किया. पूरे देश की दुआएं उनके साथ हैं. वह कल होने वाले मैच में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. ऋतु सुहास ने कहा कि वह पैरालंपिक मैच नहीं देखती हैं, क्योंकि मैच देखने से उनकी चिंता बढ़ जाती है.

यह भी पढ़ें-बैडमिंटन में धमाकेदार खेल, सरकार ने भारत को दिलाया 17वां मेडल

बता दें सुहास एलवाई जैसे ही फाइनल में पहुंचे वैसे ही उनके आवास से लेकर कार्यालय तक सभी जगहों पर खुशी का माहौल छा गया. सभी लोग जिलाधिकारी के गोल्ड जीतने की दुआ कर रहे हैं. हर कोई यही दुआ कर रहा है और उम्मीद लगाए बैठा है कि जिलाधिकारी देश के लिए गोल्ड लाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.