ETV Bharat / bharat

भाजपा के चुनावी गीत पर सियासी संग्राम, गाने के बोल से अखिलेश पर साधा निशाना

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 2:08 PM IST

Updated : Apr 24, 2023, 5:13 PM IST

निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ एक गीत जारी किया है. इस गीत के बोल में अखिलेश यादव और सपा का नाता दंगों और माफिया से जोड़ा गया है. ट्विटर पर बीजेपी की ओर से गीत जारी होते ही यूपी में सियासी घमासान छिड़ गया है. सपा ने गीत पर आपत्ति दर्ज कराई है, जबकि भाजपा ने गीत को अखिलेश का सच बताया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

भाजपा के चुनावी गीत पर सियासी संग्राम

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर अखिलेश यादव के खिलाफ एक गीत जारी किया है. भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर अकाउंट से जैसे ही इस गीत को ट्वीट किया गया, यूपी में खलबली मच गई. गीत के बोल सीधे-सीधे अखिलेश यादव पर निशाना साध रहे हैं. जैसे, गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए आकर फिर से टोटी चुराइए. इस गीत पर समाजवादी पार्टी ने कड़ी आपत्ति की है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आई पी सिंह ने इसको घोर आपत्तिजनक बताया है. जबकि सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने भी इसके लिए बीजेपी सरकार की आलोचना की है. दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि निश्चित तौर पर यह गीत अखिलेश सरकार के समय अपराधियों के बुलंद हौसलों पर ही आधारित है.

नगर निकाय चुनाव के लिए सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट पर गीत ट्विट किया गया है. इस गाने के बोल को लेकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है. इस गीत में उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार के दौरान हुई अपराधिक घटनाओं, मुजफ्फरनगर दंगे और ऐसे ही कई अन्य मुद्दों पर तंज कसे गए हैं. इस वीडियो में कई जगह अतीक अहमद और गायत्री प्रजापति के चेहरे दिखाए गए हैं. इसके अलावा अखिलेश यादव को नल की टोटी के साथ भी दिखाया गया है. जब ऐसे विजुअल वीडियो में आते हैं तो गीत बोल हैं कि गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए, आइए फिर से टोटी चुराइए.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आईपी सिंह ने ट्वीट कर इसका जवाब दिया है. उन्होंने माननीय सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालय से घृणित दुष्प्रचार का संज्ञान लेने की अपील की है. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की है. साथ ही ट्विटर से बीजेपी के सोशल अकाउंट को तत्काल बन्द करने का अनुरोध किया है. फखरुल हसन चांद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में खुलेआम हत्याएं हो रही हैं. पुलिस सुरक्षा में हत्या की जा रही है. फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं. उस पर जिम्मेदार अखिलेश यादव को ठहराया जा रहा है. यह उत्तर प्रदेश सरकार की बेशर्मी है.

भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश की जनता निकाय चुनाव में सबक सिखाएगी.उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया सेल के प्रभारी अंकित सिंह चंदेल ने कहा कि समाजवादी पार्टी कि सरकार में जिस तरह से गुंडे बेखौफ थे और अराजकता का नंगा नाच होता था उसी पर यह वीडियो आधारित है.समाजवादी पार्टी की यही सच्चाई है. भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी का कहना है कि जिस तरह अखिलेश राज में माफिया को संरक्षण मिल रहा था. उससे यह गीत सटीक लगता है.

पढ़ें : अखिलेश ने भाजपा पर कसा तंज, इतनी बड़ी पार्टी और उसके पास अपने प्रत्याशी तक नहीं

Last Updated :Apr 24, 2023, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.