ETV Bharat / bharat

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे एवं उनके बेटे मानहानि मामले में बयान दर्ज कराने पहुंचे थाने

author img

By

Published : Mar 5, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Mar 5, 2022, 6:37 PM IST

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) और उनके विधायक पुत्र नितेश राणे (MLA son Nitesh Rane) अपने खिलाफ मानहानि के एक मामले में बयान दर्ज कराने के लिए शनिवार को मालवणी पुलिस थाने पहुंचे.

Union Minister Narayan Rane and his son reached the police station to record their statement
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे व उनके बेटे बयान दर्ज कराने थाने पहुंचे

मुंबई : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) और उनके विधायक पुत्र नितेश राणे (MLA son Nitesh Rane) अपने खिलाफ मानहानि के एक मामले में बयान दर्ज कराने शनिवार को यहां मालवणी पुलिस थाने पहुंचे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह मामला, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान (Disha Salian) के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने और झूठी सूचना फैलाने को लेकर नारायण राणे तथा नितेश के खिलाफ दर्ज किया गया था.

देखें वीडियो.

अधिकारी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और उनके बेटे के अपराह्न लगभग पौने दो बजे वहां पहुंचने पर बड़ी संख्या में राणे के समर्थक पश्चिमी उपनगर स्थित थाने के बाहर जमा हो गए तथा नारेबाजी की. उन्होंने बताया कि पिता-पुत्र मामले में जांच अधिकारी के समक्ष अपने बयान दर्ज कराएंगे.

मालवणी पुलिस ने नितेश राणे को एक नोटिस भेज कर बृहस्पतिवार को और उनके पिता को शुक्रवार को जांच अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने को कहा था. लेकिन उन्होंने अपने वकील के जरिये पुलिस को सूचना दी कि चूंकि राज्य विधानमंडल का सत्र चल रहा है और वे उक्त तारीखों को अपने कर्तव्यों के निर्वहन को प्राथमिकता देंगे तथा शनिवार को पुलिस के समक्ष उपस्थित होंगे.

ये भी पढ़ें - Disha Salian case: मुंबई पुलिस ने केंद्रीय मंत्री राणे और उनके बेटे को किया तलब

यहां की एक अदालत ने पिता-पुत्र को शुक्रवार को 10 मार्च तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण दिया था. मालवणी पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने 19 फरवरी को संवाददाता सम्मेलन में कुछ टिप्पणी की थी, जहां उनके पुत्र भी उपस्थित थे. संवाददाता सम्मेलन के दौरान मंत्री ने सालियान की मौत के बारे में कुछ दावे किए थे. उल्लेखनीय है कि सुशांत का शव उपनगर बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट से मिलने के छह दिन पहले सालियान ने आठ जून 2020 को उपनगर मलाड में एक बहुमंजिला इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी.

Last Updated :Mar 5, 2022, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.