ETV Bharat / bharat

उदय निधि स्टालिन को संतों ने दी चेतावनी, बोले- तमिलनाडु के खेल मंत्री को अयोध्या में घुसने नहीं देंगे

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 18, 2023, 5:12 PM IST

Updated : Sep 18, 2023, 5:25 PM IST

तमिलनाडु के खेल मंत्री उदय निधि स्टालिन के बयान (Uday Nidhi Stalin Statement) को अयोध्या में संतों ने धर्म संसद लगाई, जिसमें उनके बयान की घोर निंदा की गई. साथ ही चेतावनी दी गई कि उदय निधि स्टालिन (Uday Nidhi Stalin) यदि एक सप्ताह में माफी नहीं मांगते हैं तो संत संसद का घेराव करेंगे. साथ ही तमिलनाडु कूच करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

अयोध्या में धर्म संसद के बाद मीडिया से बात करते तपस्वी छावनी के आचार्य जगद्गुरु परमहंस और संकट मोचन सेना के अध्यक्ष संजय दास

अयोध्या: तमिलनाडु सरकार में खेल मंत्री और वहां के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदय निधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अयोध्या के संतों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. सोमवार को अयोध्या के तपस्वी छावनी परिसर में संतों की एक धर्म संसद का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संत समुदाय से जुड़े हुए लोग शामिल हुए.

संतों ने उदय निधि के बयान की घोर निंदा कीः धर्म संसद में सभी संतों ने मंच से एक स्वर में तमिलनाडु के खेल मंत्री उदय निधि के बयान की घोर निंदा की. साथ ही संतों ने ऐलान किया कि अगर एक हफ्ते के अंदर उदय निधि स्टालिन ने खुले मंच से क्षमा नहीं मांगी तो साधु संत संसद भवन का घेराव करेंगे और तमिलनाडु भी कूच करेंगे.

Ayodhya
अयोध्या की धर्म संसद में मौजूद संत

उदय निधि कर रहे वोट बैंक की राजनीतिः धर्म संसद के आयोजनकर्ता तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि चुनाव में वोट के लिए समाज के कुछ नेताओं ने सनातन धर्म को निशाने पर लेने की ठान रखी है. ऐसे लोग सनातन धर्म के बारे में अनर्गल बयान देकर अपना वोट बैंक मजबूत कर रहे हैं. लेकिन, देश की 120 करोड़ जनता ऐसे बयानों का कड़ा विरोध करती है. हम इस मुद्दे पर शांत बैठने वाले नहीं हैं.

संत उदय निधि का भी घेराव करेंगेः सनातन धर्म हिंसा करने की सीख नहीं देता. लेकिन, अगर कोई हमारे धर्म पर कुठाराघात करेगा. कोई हमारे सनातन धर्म के प्रति ऐसी अपमानजनक बात करेगा तो उसके खिलाफ हम कड़ा रुख अख्तियार करेंगे. अगले एक सप्ताह में अगर उदय निधि ने माफी नहीं मांगी तो साधु संत संसद भवन का घेराव करेंगे. साथ ही आवश्यकता पड़ी तो हम उदय निधि का भी घेराव करेंगे.

Ayodhya
अयोध्या की धर्म संसद के मंच पर मौजूद तपस्वी छावनी के आचार्य जगद्गुरु परमहंस और संकट मोचन सेना के अध्यक्ष संजय दास व अन्य

उदय निधि के परिवार को अयोध्या में नहीं देंगे घुसनेः संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास ने कहा कि ऐसे नेता समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. तमिलनाडु के खेल मंत्री उदय निधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिया गया बयान बेहद शर्मनाक और अपमानजनक है. हम समस्त साधु संत इसकी कड़ी निंदा करते हैं. इस मामले पर केंद्र सरकार को कड़ा कदम उठाना चाहिए. अगर उदय निधि स्टालिन एक सप्ताह में माफी नहीं मांगते हैं तो हम दिल्ली पहुंचकर संसद भवन का घेराव करेंगे. इसके अलावा अगर उदय निधि परिवार का कोई भी सदस्य अयोध्या पहुंचता है तो हम उसे अयोध्या में घुसने नहीं देंगे.

ये भी पढ़ेंः सनातन धर्म पर विवादित बयानों के विरोध में संत लामबंद, बोले- कहा गई राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान

Last Updated :Sep 18, 2023, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.