ETV Bharat / bharat

Tripura Assembly Election 2023: कड़ी सुरक्षा के बीच त्रिपुरा में वोटिंग समाप्त

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 6:43 AM IST

Updated : Feb 18, 2023, 2:43 PM IST

Etv Bharat त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023
Etv Bharat Tripura Assembly Election 2023

19:06 February 16

त्रिपुरा की 60 सीटों के लिए हुआ 86.10 फीसदी मतदान

त्रिपुरा विधानसभा की सभी 60 सीटों के लिए गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 86.10 फीसदी मतदान हुआ. सुबह सात बजे से मतदान शुरू होने से पहले ही कई बूथों पर लोग एकत्र होना शुरू हो गए थे. प्रदेश में कुल 259 प्रत्याशी मैदान में हैं. राज्य के 3337 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें से 1100 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 28 मतदान केंद्रों को अति संवदेनशील घोषित किया गया था. वहीं 97 बूथों के प्रबंधन की बागडोर महिला चुनाव कर्मियों ने संभाली.

18:04 February 16

शाम 4 बजे तक करीब 81 फीसदी मतदान हुआ

शाम 4 बजे तक करीब 81 फीसदी मतदान हुआ

16:11 February 16

दोपहर 3 बजे तक 69.96 फीसदी मतदान हुआ

दोपहर तीन बजे तक 69.96 फीसदी मतदान हुआ.

16:06 February 16

त्रिपुरा कांग्रेस और भाजपा को वोट की अपील पर नोटिस भेजा गया

त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद त्रिपुरा कांग्रेस और भाजपा को उनके अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किए गए अपने स्वयं के दलों के पक्ष में वोट की अपील के लिए नोटिस भेजा है.

13:52 February 16

दोपहर एक बजे तक 51.35 फीसदी मतदान हुआ

दोपहर एक बजे तक 51.35 फीसदी मतदान हुआ.

11:47 February 16

पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से बनेगी सरकार: पूर्व सीएम बिप्लब देब

त्रिपुरा के पूर्व सीएम और सीएम बिप्लब देब ने कहा कि राज्य लंबे समय तक अंधेरे में रहा. आज युवा आशावान है, महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान है और बुजुर्ग भरोसा दिखाते हैं. यह सब पहले नहीं था. लोग आज अपने भविष्य के लिए फैसला ले रहे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में यहां एक बार फिर बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. यह सब बातें उन्होंने वोट डालने के बाद कहीं. बिप्लब ने कहा कि हम किसी भी चुनाव को छोटा या बड़ा नहीं देखते हैं. जनता सर्वोच्च है और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने हमें 2018 में सत्ता दी और कोविड के बावजूद हमने राज्य के सभी क्षेत्रों में काम किया.

11:38 February 16

सुबह 11 बजे तक 31.23 फीसदी वोटिंग

सुबह 11 बजे तक 31.23 फीसदी मतदान हुआ.

11:33 February 16

कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर एक सीपीआई समर्थक की हुई पिटाई

  • #TripuraElection2023 | One CPI supporter beaten outside Kalacherra polling station in 36-Shantirbaazar constituency in South Tripura. He has been taken to hospital by our officials. Suo Motu FIR has been lodged in Shantirbaazar PS. We'll arrest the culprits soon: SP South Tripura

    — ANI (@ANI) February 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एसपी साउथ त्रिपुरा ने बताया कि कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर एक भाकपा समर्थक की पिटाई का मामला सामने आया है. पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने जानकारी दी कि शांतिबाजार थाने में स्वत: संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. एसपी साउथ ने कहा कि हम जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लेंगे.

10:32 February 16

विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने डाला वोट

विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 में वोट डाला.

09:57 February 16

सुबह 9 बजे तक 14 फीसदी वोटिंग

त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक 14 प्रतिशत मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) जी. किरणकुमार दिनकरराव ने यह जानकारी दी.

08:37 February 16

त्रिपुरा सीएम और बीजेपी उम्मीदवार माणिक साहा ने डाला वोट, कहा- काफी अच्छा लग रहा है

त्रिपुरा सीएम और टाउन बोरडोवली से भाजपा के उम्मीदवार माणिक साहा ने अपना वोट डालने के बाद कहा कि काफी अच्छा लग रहा है. मैं सभी मतदाताओं से अपना वोट डालने का आग्रह करता हूं.

08:16 February 16

पीएम मोदी ने भी किया आग्रह

  • Urging the people of Tripura to vote in record numbers and strengthen the festival of democracy. I specially call upon the youth to exercise their franchise.

    — Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर पीएम मोदी ने भी मतदाताओं से वोट की अपील की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं त्रिपुरा के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं. मैं विशेष रूप से युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का भी आह्वान करता हूं.

08:14 February 16

नड्डा ने की मतदाताओं से अपील

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस मौके पर मतदाताओं से अपील की है. उन्होंने ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में मतदान करने का आग्रह करता हूं. प्रत्येक वोट सुशासन, विकास की यात्रा जारी रखने की ओर गिना जाएगा और एक समृद्ध, भ्रष्टाचार मुक्त त्रिपुरा के लिए निर्णायक साबित होगा.

07:19 February 16

पोलिंग बूथ के बाहर लगी कतारें

सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं, लोगों में वोटिंग को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है.

06:11 February 16

सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं

अगरतला: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 शुरू हो गया है. राज्य की 60 विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो चार बजे तक जारी रहेगी. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. जानकारी के मुताबिक कुल 259 कैंडीडेट इस बार चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें, इस बार के चुनाव में 28 लाख से ज्यादा मतदाता कैंडीडेट्स की किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव परिणाम 2 मार्च को आएंगे.

वहीं, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि राज्य में करीब 3 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 1100 के करीब संवेदनशील बूथ और 28 अतिसंवेदनशील बूथ की पहचान की गई है. विधानसभा चुनाव 2023 को शांतिपूर्ण संपंन्न कराने के लिए 31 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों और 25 हजार केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है. वहीं, राज्य पुलिस के 31 हजार से अधिक जवान भी मुस्तैद रहेंगे. इससे पहले राज्य में निषेधाज्ञा लागू हो चुकी है. चुनाव आयोग के मुताबिक 13 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं.

भारतीय जनता पार्टी की ओर से सीएम माणिक साहा बारडोवली से चुनावी मैदान में हैं. वहीं, माकपा से जितेंद्र चौधरी सबरूम विधानसभा सीट से अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. 60 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 55 सीटों पर अपने कैंडीडेट्स उतारे हैं. वहीं कांग्रेस सहयोगी दलों के साथ 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ममता बनर्जी की टीएमसी पार्टी के 28 उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं. जबकि 58 निर्दलीय कैंडीडेट भी जोर आजमाइश से चुनावी समर में भाग ले रहे हैं.

Last Updated : Feb 18, 2023, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.