ETV Bharat / bharat

अतीक के कार्यालय में मिले खून के निशान इंसान के, चोरी करने के लिए नशेड़ी युवकों के घुसने की आशंका

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 9:22 AM IST

माफिया अतीक के जमींदोज हो चुके कार्यालय में सोमवार को कई स्थानों पर खून के निशान मिले थे. जानकारी मिलने पर पुलिस समेत फॉरेंसिक टीम भी पहुंची थी. खून के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.

अतीक के कार्यालय में मिले खून के निशान इंसान के बताए जा रहे हैं.
अतीक के कार्यालय में मिले खून के निशान इंसान के बताए जा रहे हैं.

प्रयागराज : अतीक अहमद के चकिया वाले कार्यालय में तीन दिन पहले सोमवार को कई जगहों पर खून के निशान मिले थे. फॉरेंसिक टीम ने सैंपल को जांच के लिए भेजा था. बताया जा रहा है कि एफएसएल (फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला) की रिपोर्ट आ चुकी है. इसमें खून के निशान इंसान के होने की पुष्टि हुई है. सूत्रों से पुलिस को पता चला है कि नशेड़ी किस्म के युवकों ने कार्यालय में घुसकर चोरी करने का प्रयास किया था. उसी दौरान उनके बीच हाथापाई और चाकूबाजी हो गई थी. इसमें एक युवक का हाथ कट गया था. उसी का खून पूरे कार्यालय में जगह-जगह बिखर गया था. हालांकि पुलिस की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

पुलिस को आशंका है कि अतीक के ध्वस्त हो चुके कार्यालय के अंदर चार से पांच नशेड़ी युवक घुसे थे. चोरी की नीयत से पहुंचे इन युवकों ने कार्यालय के अंदर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. उन्होंने मलबे के साथ ही कार्यालय में रखी अलमारियों की भी पूरी तलाशी ली. उसी दौरान उनके बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई. इसके बाद मारपीट होने लगी. चाकूबाजी में एक युवक के हाथ में ज्यादा चोट लग गई. उसी का खून जगह-जगह गिरा हुआ था.

बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस को पांचों नशेड़ियों के बारे में जानकारी मिल चुकी है. घायल होने के बाद युवक ने कहां पर इलाज करवाया था, पुलिस यह भी जान चुकी है. इसी बीच यह भी चर्चा है कि युवकों को कुछ ऐसा मिल गया था, जिसको लेकर उनके बीच झगड़ा शुरू हो गया था. फिलहाल कौन युवक अतीक के कार्यालय में घुसे थे, उनके बीच में मारपीट क्यों हुई, अभी वो कहां पर हैं, इन सभी सवालों के जवाब अभी पुलिस की तरफ से नहीं मिले हैं.

कार्यालय में मिला था 74 लाख से अधिक का कैश : अतीक अहमद के कार्यालय में पिछले महीने पुलिस को 74 लाख से अधिक कैश और 10 पिस्टल बरामद हुए थे. आशंका है कि इसकी जानकारी चकिया इलाके के नशेड़ी किस्म के युवाओं को भी मिल गई थी. इसके बाद उन्होंने अतीक के ध्वस्त कार्यालय में रविवार की रात एंट्री की. रात में ही उन्होंने पूरे कार्यालय को तलाशना शुरू किया. उन्हें उम्मीद थी कि कुछ कीमती सामान या कैश मिल सकते हैं. इसे लेकर हर आलमारी और बक्से को उन्होंने तलाशा था. इसी दौरान उन लोगों ने कार्यालय से लोहा काटने या तोड़ने का भी प्रयास किया था. उसी दौरान उनके बीच मारपीट शुरू हो गयी और चाकू लगने से एक युवक घायल हो गया था. इसके बाद सभी उसको लेकर वापस चले गए. फिलहाल पुलिस की जांच में इतनी ही जानकारी मिल पाई है. पुलिस मामले में और भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें : अतीक की बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर सुनवाई टली, शूटरों की मदद करने का है आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.