ETV Bharat / bharat

कांग्रेस छोड़ चुके टीएमसी नेता अभिजीत मुखर्जी ने खड़गे का किया समर्थन

author img

By

Published : Oct 17, 2022, 5:15 PM IST

बीते साल कांग्रेस पार्टी का हिस्सा रहे अभिजीत मुखर्जी (Abhijit Mukherjee) ने पार्टी तो छोड़ दी, लेकिन अब उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President Post) के चुनावों को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को समर्थन देने के लिए कहा है.

टीएमसी नेता अभिजीत मुखर्जी
टीएमसी नेता अभिजीत मुखर्जी

कोलकाता: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी (Abhijit Mukherjee) ने सोमवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष पद (Congress President Post) के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में ट्वीट कर अजीबोगरीब स्थिति पैदा कर दी, क्योंकि वह पिछले साल कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को जारी मतदान में मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का मुकाबला शशि थरूर से है. अभिजीत के पिता दिवंगत प्रणब मुखर्जी और दादा भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे थे.

दो बार कांग्रेस की टिकट पर सांसद चुने गए अभिजीत मुखर्जी ने सोमवार सुबह ट्वीट किया कि 'कांग्रेस पार्टी के सभी मतदाताओं से अपील है कि वे बेहद वरिष्ठ नेता खड़गे जी को चुनें, जिन्होंने लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व किया था.' अभिजीत के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोगों ने उन्हें छोड़ दी गई पार्टी के मामलों में हस्तक्षेप न करने की सलाह दी, जबकि अन्य ने उनकी भविष्य की राजनीतिक योजनाओं का अनुमान लगाया.

पढ़ें: कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव : मतदान संपन्न

इस मामले पर अभिजीत मुखर्जी ने पीटीआई से कहा कि 'मेरी कांग्रेस में शामिल होने की कोई योजना नहीं है. मैं केवल खड़गे जी के प्रति समर्थन जता रहा था, क्योंकि वह मेरे पुराने नेता रहे हैं और मेरे परिवार के साथ उनके अच्छे संबंध हैं.'

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.