ETV Bharat / bharat

Ed की छापेमारी के बीच पार्थ चटर्जी के दक्षिण 24 परगना स्थित आवास पर चोरी

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 3:00 PM IST

पश्चिम बंगाल के मंत्री और शिक्षक भर्ती घोटाले में मुख्य आरोपी पार्थ चटर्जी के घर ईडी की लगातार चल रही छापेमारी के बीच एक अनोखी घटना सामने आई है. बुधवार रात को पार्थ चटर्जी के दक्षिण 24 परगना स्थित आवास पर चोरी होने की खबर मिली है.

पार्थ चटर्जी
पार्थ चटर्जी

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की करोड़ों रुपये के पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (WBSSC) भर्ती में अनियमितताओं के मामले में मंत्री पार्थ चटर्जी से पूछताछ जारी है. वहीं, गुरुवार को उनके दक्षिण 24 परगना के बगीचे में चोरी की सूचना मिली है. पुलिस सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. 'बिश्राम' (रेस्ट) नाम का बगीचा चटर्जी की बेटी सोहिनी चटर्जी के नाम पर है, जो शादीशुदा है और वर्तमान में विदेश में बस गई हैं.

स्थानीय लोगों ने पुष्टि की है कि राज्य के वाणिज्य और उद्योग मंत्री चटर्जी, अपनी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के साथ इस गार्डन-हाउस में अक्सर आते थे, जिनसे WBSSC भर्ती अनियमितताओं के मामले में वर्तमान में ईडी द्वारा पूछताछ की जा रही है. बरुईपुर जिला पुलिस के सूत्रों ने बताया कि उन्हें गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगों ने बुधवार देर रात हुई चोरी की कोशिश की सूचना दी. उन्होंने कहा कि करीब चार अज्ञात बदमाश एक मिनी ट्रक लेकर आए और उन्होंने बाग-मकान की चारदीवारी को फांदकर बगीचे के मुख्य द्वार का ताला तोड़ दिया.

बरुईपुर जिला पुलिस के एक अधिकारी ने नाम जाहिर करने से इनकार करते हुए बताया, "ताला टूटने की आवाज सुनकर कुछ स्थानीय लोग बाहर निकले. हालांकि, नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें चुप रहने की धमकी दी और जल्द ही उन्होंने मिनी ट्रक में महंगे फर्नीचर और फिटिंग सहित कई सामान रख दिए. हमने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि कितने की चोरी हुई."

इस बीच इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है. माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य और पश्चिम बंगाल विधानसभा में वाम दलों के पूर्व नेता सुजान चक्रवर्ती के अनुसार, यह निश्चित रूप से चोरी का एक सामान्य मामला नहीं है. उन्होंने कहा, "बल्कि मेरा मानना है कि केंद्रीय एजेंसी के वहां पहुंचने से पहले ही चोरी जानबूझ कर की गई है."

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.