T-20 World Cup: बीसीसीआई के पास टीम में बदलाव करने के लिए पांच दिन का समय बचा

author img

By

Published : Oct 11, 2021, 1:05 PM IST

T 20 world cup  टी 20 विश्व कप  बीसीसीआई  टीम इंडिया चयनकर्ता  Sports News in Hindi  खेल समाचार  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद  BCCI  Team India Selectors  Sports News  International Cricket Council
T 20 world cup ()

आईसीसी ने घोषणा की है कि टी-20 विश्व कप टीम में निर्धारित समय तक कोई भी बदलाव किया जा सकता है. बीसीसीआई भी भारतीय टीम में कुछ बदलाव करने पर विाचर कर रही है. चयनकर्ता टी-20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में दो बदलाव कर सकते हैं.

नई दिल्ली: टीम इंडिया के चयनकर्ताओं के पास टी-20 विश्व कप टीम में किसी भी तरह के बदलाव के लिए पांच दिन का समय बचा रह गया है. क्वालीफाइंग राउंड में खेलने वाली टीमों के लिए 10 अक्टूबर की डेडलाइन थी, जिसके मुकाबले 17 अक्टूबर को शुरू हो रहे हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एक अधिकारी ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, टीम अपने अभियान की शुरुआत से सात दिन पहले तक टीम में बदलाव कर सकती है. भारत का अभियान सुपर- 12 से शुरू होगा, जिसके मुकाबले 23 अक्टूबर से होने हैं. इसलिए उनके पास टीम में परिवर्तन करने के लिए 15 अक्टूबर की रात तक का समय है.

यह भी पढ़ें: AUS vs IND: भारतीय महिला टीम को तीसरे T-20 में भी मिली हार

कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में प्रदर्शन को देखते हुए शिखर धवन और युजवेंद्र चहल को विश्व कप टीम में शामिल करने की मांग की थी. भारतीय टीम में दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर को रिजर्व के तौर पर रखा गया है. इस बीच ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर संशय चल रहा है, जिन्होंने आईपीएल 2021 में गेंदबाजी नहीं की है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, जब तक कोई चोटिल नहीं होता. तब तक टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. ऐसा समझा जाता है कि फिजियो वरूण चक्रवर्ती और हार्दिक की फिटनेस पर करीब से नजर रखे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL: रोमांचक मुकाबले में 9वीं बार IPL के फाइनल में पहुंची चेन्नई

भारतीय टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, वरुण, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और ईशान किशन.

स्टैंडबाई खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुरप और दीपक चाहर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.