ETV Bharat / bharat

बाउंड्री पर लिया गया ऐसा हैरतअंगेज कैच शायद ही कभी देखा हो

author img

By

Published : Sep 16, 2021, 3:42 PM IST

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में नेपाल के एक खिलाड़ी ने बाउंड्री पर एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसकी तारीफ हर तरफ हो रही है. इतना ही नहीं, आईसीसी ने भी खुद अपने ट्वीटर एकाउंट से वीडियो को शेयर भी किया है.

बाउंड्री पर लिया गया कैच वायरल  कैच वायरल  वायरल कैच न्यूज  ICC shared VIDEO  Nepal Player Caught  Nepal Player Caught Surprising Catch Against Oman  खेल समाचार  Sports News  Viral video News
बाउंड्री पर लिया गया कैच वायरल

हैदराबाद: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 का आगाज हो गया है. यह सीरीज ओमान, नेपाल और अमेरिका के बीच खेली जा रही है. लीग के दूसरे मैच में ओमान ने नेपाल को पांच विकेट से हराया.

बता दें, मुकाबले में भले ही नेपाल को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम का खिलाड़ी सभी दर्शकों का दिल जीत लिया. मैच में नेपाल के रोहित पौडेल ने एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसकी तारीफ करने से ICC भी खुद को नहीं रोक सका.

यह भी पढ़ें: लियोनल मेसी नहीं दिला सके PSG को जीत...सिटी, लिवरपूल और मैड्रिड जीते

नेपाल और ओमान के बीच खेले गए मुकाबले में रोहित पौडेल ने बाउंड्री लाइन पर जंप लगाते हुए एक हैरतअंगेज कैच लपका. ओमान की बल्लेबाजी के 26वें ओवर के दौरान कुशल मल्ला की तीसरी गेंद पर जतिंदर सिंह ने लॉग ऑन की दिशा में एक हवाई शॉट खेला.

जतिंदर के शॉट को देखकर लग रहा था कि गेंद आसानी से बाउंड्री लाइन पार कर जाएगी. लेकिन रोहित ने तभी ऐसा कुछ कर दिखाया, जिससे सभी हैरान रह गए.

रोहित भागकर बाउंड्री लाइन के पास पहुंचे और हवा में उछलकर एक हाथ से गेंद को सीमा रेखा के अंदर फेंका और हवा में छलांग लगाते हुए कैच पकड़ लिया और जतिंदर सिंह 107 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.

यह भी पढ़ें: पेट्रियट्स ने किंग्स को हराकर पहली बार जीता CPL का खिताब

रोहित ने जतिंदर का शानदार कैच जरूर पकड़ा, लेकिन उनका यह कैच नेपाल को जीत नहीं दिला सका. मैच में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान के सामने 197 रनों का टारगेट रखा.

ओमान ने इस टारगेट को पांच विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया. टीम की जीत में जतिंदर सिंह ने सिर्फ 62 गेंदों पर 107 रन बनाए. जीत के साथ ओमान ने क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 की पॉइंट्स टेबल में 11 मैचों में नौ जीत के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.