ETV Bharat / bharat

सूर्यग्रहण स्पेशल Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल

author img

By

Published : Oct 25, 2022, 12:01 AM IST

Updated : Oct 25, 2022, 2:17 PM IST

जानेंगे आज की लकी आज का राशिफल में. आज कैसा रहेगा आपका दिन, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा! जीवनसाथी के साथ कैसा बीतेगा आज का दिन, तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए Etv Bharat पर पढ़ें, आज का राशिफल. October Daily Horoscope . Aaj ka rashifal.

Daily Horoscope 25 October
आज का राशिफल

ईटीवी भारत डेस्क : इस राशिफल में हम जानेंगे कि आज किन राशियों दैनिक जीवन अच्छा बीतेगा. सभी 12 राशियों का नौकरी-कार्यक्षेत्र में कैसा बीतेगा दिन. किसे मिलेगा पार्टनर का साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. आज का राशिफल (Daily Rashifal) चंद्र राशि (Moon sign) पर आधारित है. आइए जानते हैं October Daily Horoscope में आपकी लाइफ से जुड़ी हर बात . 25 October 2022 daily rashifal . Aaj ka Rashifal .

मेष

चंद्रमा राशि बदलकर आज तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति सातवें भाव में होगी. आज भाग्य आपके साथ है, इसलिए आज आप समाज और लोगों से सम्मान प्राप्त कर सकेंगे. आपका वैवाहिक और पारिवारिक जीवन संतुष्टी और सुखी रहेगा. आप मित्रों के साथ मौज-मस्ती का आनंद ले सकेंगे. भागीदारी से लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ प्रेम बढ़ेगा. आज आप परिवार के साथ व्यस्त रहने वाले हैं. प्रेम जीवन में भी आप सकारात्मक रहेंगे. आज विद्यार्थियों को कुछ समय के लिए त्यौहारी रंगत भूलकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान जरूर देना चाहिए. परिवार की खुशी के लिए आज किसी विशेष वस्तु की खरीदारी भी कर सकते हैं. मेष राशि वालों पर भी सूर्य ग्रहण का प्रभाव देखने को मिलेगा. उन्हें आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है. अभी नया बिजनेस शुरू करने में सावधानी बरतें. उपाय- ग्रहण के दिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें.

वृषभ

चंद्रमा राशि बदलकर आज तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति छठे भाव में होगी. आपका आज का दिन शुभ फलदायक है. आप निर्धारित काम में सफलता प्राप्त कर सकेंगे. आपके अधूरे काम पूरे होंगे. शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य में वृद्धि होगी. ननिहाल से अच्छे समाचार प्राप्त कर सकेंगे. खराब तबीयत में सुधार होगा. व्यापार में लाभ हो सकेगा. सहकर्मियों से मदद मिल सकेगी. आज परिवार के साथ आप अपना ज्यादातर समय गुजारेंगे. किसी पुरानी यादों में भी खो सकते हैं. हालांकि इस त्योहारी सीजन में आपको बाहर जाने और खाने-पीने से बचना चाहिए. मित्रों से मिलने का कार्यक्रम भी बन सकता है. सूर्य ग्रहण का असर आपके स्वास्थ्य पर देखने को मिलेगा. ऐसे में आपको अपनी सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. आर्थिक रूप से भी परेशानी हो सकती है. रिश्तों में मनमुटाव से बचें. उपाय- सूर्यग्रहण के बाद जरूरतमंदों को उनकी इच्छानुसार दान करें.

मिथुन

चंद्रमा राशि बदलकर आज तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति पांचवें भाव में होगी. खान-पान में आज विशेष ध्यान रखें. नेगेटिव विचारों को मन से निकाल देने पर हताशा का अनुभव करेंगे. अनैतिक काम आपको विपत्ति में डाल सकते हैं. संभव हो तो उससे दूर रहें. आकस्मिक प्रवास का योग बनेगा. दोपहर तक कोई अच्छी खबर मिल सकती है. कोई पुरानी चिंता दूर हो सकती है. लेखन या साहित्यिक प्रवृत्ति में आपकी विशेष रुचि रहेगी. व्यापार में विकास होने से नई योजनाएं अमल में आएगी. फिर भी अधिकारी के साथ वाद-विवाद में न पड़ें. यह ग्रहण थोड़ा उथल-पुथल वाला रहेगा. नौकरी या बिजनेस में भी बदलाव के आसार दिख रहे हैं, लेकिन इस पर अभी कोई विचार न करना ही आपके लिए अच्छा रहेगा. जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बनाकर रखें. उपाय- गायत्री मंत्र का जाप दिनभर करें.

कर्क

चंद्रमा राशि बदलकर आज तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति चौथे भाव में होगी. किसी के साथ आज इमोशनल संबंध में बंध सकते हैं. उस सम्बन्ध में आज कुछ अधिक इमोशनल रहेंगे. आनंद-प्रमोद तथा मनोरंजक प्रवृत्ति से मन खुश रहेगा. मित्रों का साथ मिलने से आनंद दोगुना हो जाएगा. दोपहर के बाद आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. वाहन चलाते समय ध्यान रखें. क्रोध पर संयम रखें. वाणी उग्र न हो जाएं इसका ध्यान रखें. नए काम को आरंभ करने के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है. सूर्य ग्रहण का असर कर्क राशि वालों के लिए सकारात्मक रहेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. जो लोग रिश्ते में हैं, उनके लिए समय सामान्य रहेगा. हालांकि आर्थिक स्थिति पर ध्यान रखें. उपाय- ग्रहण के दिन भगवान शिव का पंचाक्षर स्तोत्र का पाठ 11 बार करें.

सिंह

चंद्रमा राशि बदलकर आज तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति तीसरे भाव में होगी. व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आज आप प्रयास शुरू कर सकते हैं. व्यापार में भागीदारी के काम से लाभ प्राप्त होगा. धन प्राप्ति का प्रबल योग है. ब्याज, दलाली आदि से इनकम में वृद्धि होने की संभावना है. आय होने से आर्थिक कष्ट दूर हो जाएगा. अच्छे वस्त्र और अच्छे खान-पान से मन खुश रहेगा. छोटे प्रवास या पर्यटन का योग है. मित्रों के साथ मुलाकात आनंददायी रहेगी. सिंह राशि वाले लोगों को अभी किसी तरह की निवेश से बचने की जरूरत है. आपको अभी अपने रिश्ते को मजबूत बनाने की जरूरत है. उपाय- ग्रहण के दिन सूर्याय नम: का जाप दिनभर करते रहें.

कन्या

चंद्रमा राशि बदलकर आज तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति दूसरे भाव में होगी. आज आपके मन में किसी बात को लेकर उलझन बनी रहेगी. कोई नया काम शुरू ना करें. ज्यादातर समय मौन बने रहें, इससे विवाद होने से बच जाएगा. परिजनों के साथ बातचीत में संयम बरतें. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पाएंगे. दोपहर के बाद आपका समय अनुकूल दिखेगा. भाई-बंधुओं के साथ कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा. भाग्यवृद्धि के संकेत हैं. दोस्तों के साथ शाम का समय पुरानी यादों में गुजर सकता है. आज कोई नया रिश्ता भी बन सकता है. अभी आपको व्यापार या कारोबार आदि से संबंधित कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेन से बचने की जरूरत है. अगर कोई निवेश करना हो तो किसी जानकारी की सलाह लेकर ही आगे बढ़ें. उपाय - माता दुर्गा के 32 नामावली का पाठ 108 बार करें.

तुला

चंद्रमा राशि बदलकर आज तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति पहले भाव में होगी. आपके प्रत्येक काम में आत्मविश्वास छलकता हुआ दिखेगा. आर्थिक योजनाएं भी सरलतापूर्वक बना सकेंगे. शारीरिक और मानसिक रूप से प्रसन्नता का अनुभव होगा. वस्त्र, आभूषण और आनंद-प्रमोद के पीछे धन खर्च होगा. वैचारिक रूप से दृढ़ता रहेगी. सृजनात्मक प्रवृत्तियों में मन लगा रहेगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा. व्यापारियों के लिए भी आज समय लाभ का है. परिजनों के साथ दोपहर के बाद समय अच्छा गुजरेगा. साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के वक्त सूर्य तुला राशि में भी रहेंगे. ऐसे में ग्रहण का सबसे ज्यादा असर आपकी राशि पर ही देखने को मिलेगा. अभी आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य पर भी ग्रहण का विपरीत असर देखने को मिल सकता है. उपाय- ग्रहण के दिन 21 गायत्री चालीसा का पाठ करें.

वृश्चिक

चंद्रमा राशि बदलकर आज तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति बारहवें भाव में होगी. स्वभाव में उग्रता और वाणी पर संयम रखने की जरूरत है. शारीरिक शिथिलता और मानसिक चिंता से आपका मन व्यथित रहेगा. वाहन चलाते समय दुर्घटना हो सकती है. संभव हो तो ऑपरेशन या नई चिकित्सा को आज टाल दें. स्नेहीजनों और परिजनों के साथ वाद-विवाद होने की आशंका है. कोर्ट-कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें, अन्यथा टाल दें. आनंद-प्रमोद के पीछे धन खर्च होने की संभावना हैं. दोपहर के बाद समय में परिवर्तन होगा. यह सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि वालों के लिए आर्थिक समस्या का कारण बन सकता है. हर मामले में सावधानी बरतें. अपनी वाणी पर भी संयम रखने की जरूरत है. उपाय - ग्रहण के बाद गेहूं और गुड़ का दान करें.


धनु

चंद्रमा राशि बदलकर आज तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति ग्यारहवें भाव में होगी. आज स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. आज का दिन आध्यात्मिक प्रवृत्ति के लिए बहुत अच्छा है. आर्थिक लाभ होगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. दोपहर के बाद स्थिति अनुकूल रहेगी. मन में जो दुविधा है, उसका निराकरण हो जाएगा. शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहेंगे. गुप्त शत्रु आपको नुकसान नहीं पहुंचा पाएंगे. सूर्य ग्रहण का प्रभाव आपकी राशि के लिए अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य के लिए समय अच्छा है और नौकरीपेशा और बिजनेसमैन को अच्छा मौका मिल सकता है. हालांकि प्रपोज करने की सोच रहे हैं, तो अभी इंतजार करना अच्छा रहेगा. उपाय- ग्रहण के दिन भगवान विष्णु के किसी भी एक मंत्र का लगातार जाप करें.

मकर

चंद्रमा राशि बदलकर आज तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति दसवें भाव में होगी. आज धार्मिक कामों में आपकी रुचि रहेगी. व्यापार के लिए वातावरण अनुकूल रहेगा. आप के हर काम सरलता से पूरे कर सकेंगे. जीवन में भी आनंद बढ़ जाएगा. दोपहर बाद किसी बात की चिंता से नकारात्मक विचार आ सकते हैं. इससे हताशा भी बढ़ सकती है. आप कहीं निवेश करने की योजना बना सकते हैं. आज मित्रों के साथ सुखद मिलन होगा. आप किसी खास जगह पर घूमने जाने की योजना भी बना सकते हैं. साल के अंतिम सूर्य ग्रहण का असर मकर राशि वालों की सेहत पर देखने को मिलेगा. अपनी सेहत का ध्यान रखें. मानसिक तनाव से दूर रहने का प्रयास करें. वित्तीय मामलों में भी सावधानी बरतें. उपाय- ग्रहण के दिन गायत्री मंत्र का जाप करें. ग्रहण के बाद फल दान करें.

कुंभ

चंद्रमा राशि बदलकर आज तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति नवें भाव में होगी. धार्मिक और सामाजिक काम के पीछे धन खर्च होगा. सम्बंधियों और मित्रों के साथ विवाद हो सकता है. वाहन चलाने या नया कोई इलाज शुरू करने में आपको सावधानी रखना होगी. दोपहर के बाद प्रत्येक काम सरलतापूर्वक संपन्न होंगे. दफ्तर में आप का प्रभाव बढ़ता हुआ दिखेगा. अधिकारी आपके काम से खुश रहेंगे. मानसिक शांति छाई रहेगी. परिजनों के साथ समय सुखपूर्वक गुजरेगा. सूर्य ग्रहण का नकारात्मक असर कुंभ राशि वालों पर देखने को मिल सकता है. अभी किसी भी तरह के आर्थिक निवेश से बचना आपके लिए अच्छा रहेगा. परिवार में शांति बनाए रखने का प्रयास करें. उपाय- ग्रहण के दिन लगातार हनुमान चालीसा का पाठ करें.

मीन

चंद्रमा राशि बदलकर आज तुला राशि में होगा. आपके लिए चंद्रमा की स्थिति आठवें भाव में होगी. व्यापार के लिए आज का दिन लाभप्रद रहेगा. नया कोई रिश्ता भी बन सकता है. विवाह योग्य जातकों का रिश्ता पक्का हो सकता है. पर्यटन का आयोजन होगा. मित्रों से उपहार मिलेगा. दोपहर के बाद हर काम में कुछ सावधानी बरतनी होगी. सरकारी काम अटक सकता है. अधिक मेहनत के बावजूद भी कम फल मिलेगा. आध्यात्मिकता की ओर झुकाव रहेगा. विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. अभी आपको अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत है, लेकिन निवेश करने से पहले सोच-विचार करें. समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि देखने को मिलेगी. उपाय- ग्रहण के बाद भगवान विष्णु के मंदिर में वस्त्र भेंट करें.

9-15 अक्टूबर- सभी राशि वालों के लिए LUCKY उपाय, दिन व रंग

Last Updated : Oct 25, 2022, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.