ETV Bharat / bharat

गांव में लगे 'ज्योति मौर्य और आलोक जैसी एक और कहानी' के पोस्टर, जानिए हकीकत

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 3:07 PM IST

कानपुर के एक गांव में 'ज्योति मौर्य और आलोक जैसी एक और कहानी' के पोस्टर लगाए गए हैं. आखिर ये पोस्टर किसने लगाए और इसके पीछे पूरा मामला क्या है चलिए आगे जानते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर: जिले के सजेती थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाले मामला सामने आया है. एक युवती की शादी रुकवाने के लिए उसके कथित प्रेमी ने पूरे गांव में पोस्टर चस्पा करा दिए, जिसका शीर्षक उसने 'ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या जैसी एक और घटना' रखा है. जून माह में युवती के होने वाले पति को भी व्हाट्सप पर भी कई धमकी भरे मैसेज भेजे गए थे, जिसके बाद युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि पोस्टर किसने लगाए हैं, क्योंकि युवती ने पोस्टर में लिखी कहानी में खुद को उसका प्रेमी बताने वाले युवक को पहचानने से इंकार कर दिया है.

युवती ने दी यह जानकारी.

शादी रोकने के लिए मिली थी धमकीः सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मई के महीने में उन्होंने अपनी बेटी की गोद भराई और सगाई का कार्यक्रम किया था. इसके बाद बेटी के होने वाले पति को किसी ने धमकी भरे मैसेज भेजे. साथ ही उसके चरित्र पर भी गंभीर आरोप लगाए थे. उसने होने वाले दामाद को जाने से मारने की धमकी भी दी थी. इस पर भी जब बात नहीं तो अब उसने शादी रुकवाने के लिए पूरे गांव में पोस्टर लगवा दिए. वहीं, सजेती थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए युवती की मां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.

फूफा पर शादी रुकवाने का आरोपः वहीं, पीड़िता ने बताया कि उसके पिता नहीं है इसलिए मां ने उसे रहने के लिए कानपुर देहात निवासी उसके फूफा के यहां भेज दिया था. पीड़िता का आरोप है कि उसके फूफा की हरकतें ठीक नहीं थी. इससे नाराज होकर युवती अपनी मां के घर वापस आ गई थी. इसके बाद से उसका फूफा उसे काफी प्रताड़ित करने लगा था. फोन और मैसेज पर धमकी भी देता था. युवती ने बताया कि उसने इस मामले में कई अफसरों से शिकायत भी की थी. इसके बाद पुलिस ने 28 जून को तहरीर के आधार पर आरोपी फूफा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और मामले की जांच शुरू की थी.

ज्योति मौर्य व आलोक मौर्य जैसी एक और घटना: गौरतलब है कि गांव में चस्पा किए गए पोस्टर का शीर्षक की 'ज्योति मौर्या और आलोक मौर्य जैसी एक घटना' रखा गया है. पोस्टर चस्पा करने वाले ने पोस्टर में खुद को युवती का प्रेमी बताया है. पोस्टर में युवती को कानपर देहात में उसके फूफा द्वारा पढ़ाए-लिखाए जाने का जिक्र है. इसके बाद युवती की शादी को लेकर उसके फूफा की आपत्ति के बारे में कई बाते लिखी गई है. पोस्टर में प्रेमी ने युवती के फूफा का पक्ष लेते हुए लिखा है कि उन्होंने युवती को बड़ी ही मेहनत से पढ़ाया है. अब उसके घर वाले जबरदस्ती उसकी शादी कहीं और कर रहे हैं. जब वह युवती के साथ कानपुर देहात में पढ़ता था, तो उसे उससे प्यार हो गया था. अब वह युवती को किसी का नहीं होने देगा. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि पोस्टर युवती के फूफा ने ही किसी के नाम से बनवाकर लगवाए हैं.

ये भी पढ़ेंः जमीन दिखाने के लिए बुलाकर बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ऐंठे लाखों रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.