ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एसटीएफ जवान घायल

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 5:44 PM IST

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ (encounter with Naxals in gariaband) में एसटीएफ का एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान का नाम युवराज सागर है. घायल एसटीएफ जवान को रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, एक दूसरी घटना में बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में मानसिक रूप से अस्वस्थ एक व्यक्ति की हत्या कर दी.

STF jawan injured in encounter
मुठभेड़ में एसटीएफ जवान घायल

रायपुर : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के जंगल में रविवार को नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ (encounter with Naxals in gariaband) में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का एक जवान घायल हो गया. घायल एसटीएफ जवान को इलाज के लिए रायपुर लाया गया है और एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल जवान का नाम युवराज सागर है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य की राजधानी रायपुर से 200 किलोमीटर दूर स्थित मैनपुर थाना क्षेत्र के देवडोंगर वन क्षेत्र में एसटीएफ के जवान नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे, उसी दौरान तड़के मुठभेड़ शुरू हो गई.

STF jawan injured in encounter
घायल एसटीएफ जवान

अधिकारी ने कहा कि ओडिशा की सीमा से लगते इलाके में नक्सलियों की आवाजाही को लेकर विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की दो टीम ने शनिवार रात वहां अभियान शुरू किया था. उन्होंने कहा कि जब गश्त पर गई टीम में से एक पहाड़ी से आगे बढ़ रही थी तभी हथियारबंद नक्सलियों के एक समूह ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके कारण मुठभेड़ हुई. अधिकारी ने बताया कि कुछ देर की गोलीबारी के बाद विद्रोही ओडिशा की ओर घने जंगल में भाग गए.

अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ जवान युवराज सागर के पेट में गोली लगी है. सागर को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक टीम को मौके पर भेजा गया और ओडिशा पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

नक्सलियों ने मुखबिर होने के संदेह में व्यक्ति की हत्या की

वहीं, राज्य के बीजापुर जिले के एक गांव में नक्सलियों ने मानसिक रूप से अस्वस्थ एक व्यक्ति की पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में हत्या कर दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि नक्सलियों के एक समूह ने बासगुडा पुलिस थानांतर्गत तिम्मापुर गांव के हेमंत बंडी को घर से बाहर निकाल कर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों का दावा है कि बंडी ने 2018 में मुठभेड़ से पहले उनकी गतिविधि की जानकारी पुलिस को दी थी. उन्होंने बताया कि बंडी कई वर्षों से मानसिक रूप से बीमार था और ज्यादातर घर पर ही रहता था. उन्होंने पीड़ित का पुलिस के साथ किसी भी प्रकार का संबंध होने से इनकार किया. नक्सलियों को पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.