ETV Bharat / bharat

अखिलेश ने अपर्णा यादव को दी बधाई, बोले- नेताजी ने समझाने का किया था प्रयास

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 5:54 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 7:27 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav joins BJP) ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया. इसे सपा के लिए झटका माना जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह समाजवादी विचारधारा का विस्तार है. साथ ही उन्होंने अपर्णा यादव को बधाई दी.

Akhilesh Yadav on Aparna Yadav joins BJP
अपर्णा यादव अखिलेश यादव

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav joins BJP) के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर उन्हें बधाई देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया था. बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में अपर्णा के भाजपा में शामिल होने पर किए गए सवालों पर अखिलेश ने कहा, 'सबसे पहले मैं बधाई और शुभकामनाएं दूंगा. साथ ही साथ खुशी इस बात की है कि हमारी समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है. मुझे उम्मीद हैं कि हमारी विचारधारा वहां पहुंच कर संविधान और लोकतंत्र को बचाने का काम करेगी.'

यह पूछने पर कि क्या आपने उन्हें (अपर्णा) रोकने का प्रयास नहीं किया, अखिलेश ने कहा, 'नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की.' यह पूछने पर कि क्या सपा से टिकट नहीं मिलने के कारण अपर्णा ने यह कदम उठाया, अखिलेश ने कहा, 'अभी तक सभी टिकटों का वितरण नहीं हुआ है. किसे टिकट दिया जाना है यह क्षेत्र और लोगों के साथ-साथ पार्टी की आंतरिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पर निर्भर करता है.'

गौरतलब है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को नई दिल्ली में भाजपा दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में भाजपा में शामिल हो गईं. इस दौरान भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी भी मौजूद थे. अपर्णा ने 2017 में सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा. अपर्णा मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं.

भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत बाजपेयी के इस दावे पर मुलायम सिंह के भाई शिवपाल यादव उनके संपर्क में हैं, अखिलेश ने कहा, 'दो दिन पहले ही मैंने कहा कि हम और भाजपा नेताओं को नहीं तोड़ेंगे. भाजपा से हमारे पास आने के इच्छुक लोगों को भी अब पार्टी में जगह नहीं दी जाएगी. अगर भाजपा के कुछ नेता कह रहे हैं कि हमारे नेता उनके संपर्क में हैं, तो यहां भी यही बात लागू होती है कि भाजपा के कुछ नेता हमारे संपर्क में हैं.'

यह भी पढ़ें- अपर्णा यादव Exclusive : मोदी सरकार से क्या हैं उनकी उम्मीदें, खुलकर रखी राय

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू किया जाएगा और इसके अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं और बीपीएल परिवारों को प्रति वर्ष 18,000 रुपये पेंशन देने का काम किया जाएगा. इससे पहले 6000 रुपये दिया जाता था. इस योजना का लाभ महिलाओं व बहनों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि सपा के घोषणा पत्र में महिलाओं, बहनों व बेटियों के लिए कई योजनाएं शामिल की जाएंगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 19, 2022, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.