ETV Bharat / bharat

'पाला बदलने के बाद से आपने जनता के प्रति मोदी सरकार का 'उपेक्षापूर्ण रवैया' अपना लिया'

author img

By ANI

Published : Jan 18, 2024, 7:05 PM IST

Tharoor Slams Scindia : कोहरे के कारण कई फ्लाइट लेट होने पर यात्रियों को असुविधा हुई है. इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता थरूर ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री पर निशाना साधा. सिंधिया ने भी पलटवार किया है.

Tharoor to Scindia
शशि थरूर

नई दिल्ली : कोहरे के कारण उड़ानों में देरी और दिल्ली हवाई अड्डे पर अव्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. थरूर ने गुरुवार को आरोप लगाया कि अफसोस की बात है कि पाला बदलने के बाद सिंधिया ने जनता के प्रति मोदी सरकार का 'उपेक्षापूर्ण रवैया' अपना लिया है.

इससे एक दिन पहले भी उड़ानों में देरी और कथित अव्यवस्था के मुद्दे पर थरूर और सिंधिया के बीच सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर वाकयुद्ध सामने आया था. बुधवार को सिंधिया द्वारा किए गए पलटवार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा कि मंत्री के लिए बेहतर होगा कि वह मुझपर टिप्पणी करने के बजाय अपना ध्यान यात्रियों की पीड़ा पर केंद्रित करें. साथ ही उन्होंने कहा कि शायद, तब उन्हें (सिंधिया) अपने मंत्रालय की असंख्य अक्षमताओं, तैयारी की पूर्ण कमी और स्पष्ट खामियों को ठीक करने का समय मिल जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को थरूर के आरोपों का 'आर्म-चेयर' आलोचक कहकर पलटवार किया था. सिंधिया ने दावा किया था कि थरूर 'थिसॉरस (पर्याय शब्दकोश) की अपनी गूढ़ दुनिया में खोए हुए हैं', और 'इंटरनेट के जरिए चुनिंदा प्रेस लेखों से प्राप्त जानकारीट को वह 'शोध' समझते हैं.

  • 1/6 It is for someone who is lost in his esoteric world of thesaurus that data mining of selective press articles from the internet qualifies as “research”.

    Here are some actual facts for arm-chair critic @ShashiTharoor and the Cong IT Cell that might help tackle their lack of… https://t.co/hA3sijtjr8

    — Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 17, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री ने यह तीखी प्रतिक्रिया उस वक्त की, जब थरूर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर छह पोस्ट की एक शृंखला में आरोप लगाया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर अराजकता नागर विमानन मंत्रालय की 'उपेक्षा और अक्षमता' का परिणाम है, जो यहां विश्व के अन्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जैसी आधुनिक सुविधाएं स्थापित करने में विफल रहा है.

थरूर ने गुरुवार को 'एक्स' पर कहा, 'कल मेरे ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया के चुनिंदा खंडन का जवाब देने के लिए मुझे 'गूढ़ समांतर कोश' की आवश्यकता नहीं है. अकेले 14 और 15 जनवरी को लगभग 80,000 यात्रियों की उड़ानें रद्द हो गईं, जबकि लाखों लोग (उड़ानों की) लगातार देरी से परेशान हो रहे हैं.' कांग्रेस नेता ने कहा, 'मंत्री जी, अहंकार छोड़ो, जनता से माफी मांगो.'

ये भी पढ़ें

मुंबई हवाई अड्डा मामले में इंडिगो पर 1.20 करोड़ रुपये और एमआईएएल पर 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

मुंबई हवाई अड्डा घटना: बीसीएएस ने IndiGo और MIAL को कारण बताओ नोटिस जारी किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.