ETV Bharat / bharat

आर्यन खान प्रकरण से लखीमपुर खीरी कांड से ध्यान भटकाया गया : कपिल सिब्बल

author img

By

Published : Oct 15, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 5:57 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया कि आर्यन खान ड्रग मामले के माध्यम से लखीमपुर खीरी घटना से ध्यान हटाने की कोशिश की गई.

Sibal
Sibal

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि आर्यन खान प्रकरण ध्यान भटकाने की कोशिश है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में निर्दोष साबित होने तक दोषी टेम्पलेट लागू किया जा रहा है.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किए गए आर्यन (23) को कुछ और दिनों तक जेल में रहना होगा क्योंकि गुरुवार को अदालत ने दलीलें सुनने के बाद मामले को 20 अक्टूबर को तक के लिए पोस्ट कर दिया. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच नया न्यायशास्त्र है. क्योंकि उपभोग या पास रखने का कोई सबूत नहीं है फिर भी वह निर्दोष साबित होने तक दोषी है.

सिब्बल ने ट्वीट किया कि इस मामले से आशीष मिश्रा (लखीमपुर खीरी) से ध्यान सफलतापूर्वक हटा दिया गया. लखीमपुर की घटना पर दबाव बढ़ाते हुए राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की और उनसे केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल बर्खास्त करने और सुप्रीम कोर्ट के दो मौजूदा न्यायाधीशों द्वारा निष्पक्ष न्यायिक जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को चार किसानों को कुचले जाने के मामले में गृह राज्य मंत्री मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा, जिनका नाम प्राथमिकी में दर्ज है, को उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य ट्वीट में सिब्बल ने 116 देशों के ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) 2021 में भारत के 101वें स्थान पर खिसकने पर सरकार पर भी कटाक्ष किया.

यह भी पढ़ें-आर्यन ने शाहरुख खान और गौरी से वीडियो कॉल पर की बात, मां का छलका दर्द

कहा कि बधाई हो मोदी जी गरीबी व भूख उन्मूलन के लिए. भारत को वैश्विक शक्ति बनाना है, हमारी डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए और भी बहुत कुछ. ग्लोबल हंगर इंडेक्स : 2020 में भारत 94 वें स्थान पर था 2021 में भारत 101 वें स्थान पर है.

(PTI)

Last Updated : Oct 15, 2021, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.