ETV Bharat / bharat

श्रमजीवी एक्सप्रेस विस्फोट; दो और आतंकियों को फांसी की सजा, 18 साल पहले हुई थी 14 यात्रियों की मौत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 5:10 PM IST

Updated : Jan 3, 2024, 5:44 PM IST

Shramjeevi Blast Case: जौनपुर के अपर सत्र न्‍यायाधीश प्रथम ने श्रमजीवी बम ब्लास्ट (Shramjeevi Express Blast) मामले में दोषियों को मृत्यदंड की सजा सुनाई है. इस ब्लास्ट में 14 यात्रियों की मौत और 62 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

डीजीसी क्रिमिनल वीरेंद्र कुमार मौर्य ने कोर्ट के फैसले के बारे में जानकारी दी.

जौनपुर: श्रमजीवी एक्‍सप्रेस विस्‍फोट कांड में मंगलवार को बांग्‍लादेशी आतंकी हिलालुद्दीन उर्फ हेलाल और पश्चिम बंगाल के नफीकुल विश्‍वास को अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कोर्ट ने मृत्युदंड की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 5-5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. करीब दो सप्ताह पहले कोर्ट ने दोनों को दोषी करार देते हुए सजा पर फैसला सुरक्षित रख लिया था.

श्रमजीवी एक्‍सप्रेस विस्‍फोट कांड 28 जुलाई 2005 को हुआ था. सिंगरामऊ रेलवे स्टेशन के हरिहरपुर रेलवे क्रासिंग के पास श्रमजीवी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में विस्फोट हुआ था. इसमें 14 लोगों की मौत हुई थी और 62 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. अब करीब 18 साल बाद आरोपियों को दोषी करार देते फांसी की सजा सुनाई गई है. इस मामले में जौनपुर की अदालत में 43 गवाह भी पेश हुए.

इसके पहले मामले में कोर्ट दो आरोपियों को फांसी की सजा सुना चुकी है. इसमें एक अभियुक्त पर बम बनाने और दूसरे पर पटना जंक्शन से ट्रेन में बम रखने का आरोप था. बांग्लादेशी आलमगीर उर्फ रोनी ने ट्रेन की बोगी में बम रखा था. जबकि आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य ओबेदुर्रहमान ने बम बनाया था. कोर्ट ने इन दोनों को 31 अगस्त 2016 को फांसी की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने दोनों दोषियों पर पर 10 लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था. हालांकि दोनों ने हाईकोर्ट में अपील डाल रखी है.

यह भी पढे़ं- चलती ट्रेन में पति की हो गई मौत, दो बच्चे लिए पत्नी शव के साथ 12 घंटे तक करती रही सफर

यह भी पढे़ं- असम: गोलाघाट में ट्रक-बस की टक्कर में 12 की मौत, 25 घायल

यह भी पढे़ं- ज्ञानवापी सर्वे; ASI ने की चार हफ्ते रिपोर्ट होल्ड करने की अपील, कोर्ट कल सुना सकता है फैसला

Last Updated : Jan 3, 2024, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.