ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीरः शोपियां में पुलिस ने गिरफ्तार किया एक हाइब्रिड आतंकवादी

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 3:09 PM IST

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां इलाके में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के एक हाइब्रिड आंतकवादी (hybrid terrorist) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस आतंकी के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन और 9 जिंदा कारतूस बरामद किया है.

हाइब्रिड आतंकी
हाइब्रिड आतंकी

जम्मू-कश्मीर: राज्य की पुलिस ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) (Lashkar-e-Taiba) संगठन के एक हाइब्रिड आतंकवादी (hybrid terrorist) को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस के अनुसार, पुलिस स्टेशन जैनपोरा के अधिकार क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट के आधार पर शोपियां पुलिस ने 44RR और CRPF 178 BN के साथ गश्त के दौरान एक हाइब्रिड आतंकवादी को पकड़ा, जो हेफ़खुरी मालदेरा अक्ष पर संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा था.

पुलिस ने कहा कि हाइब्रिड आतंकवादी की पहचान अली मोहम्मद पद्दार निवासी हेफ जैनपोरा के पुत्र यावर अहमद पद्दार के रूप में हुई है. पुलिस प्रवक्ता ने आगे कहा कि उसकी व्यक्तिगत तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल, पिस्टल मैगजीन और 9 एमएम कैलिबर के 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने कहा कि जांच में यह सामने आया है कि पकड़ा गया हाइब्रिड आतंकवादी प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन लश्कर से जुड़ा है.

पढ़ें: तेलंगाना: पांच लाख में खरीदे 2 करोड़ के पुराने नोट, पुलिस ने पकड़ा

पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि पुलिस थाना जैनपोरा में कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.