ETV Bharat / bharat

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के कार्यक्रम में भगदड़, 3 की मौत

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 8:21 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 9:43 PM IST

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई.

Stampede at BJP leader Shubhendu Adhikari's program
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के कार्यक्रम में भगदड़

आसनसोल : पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बुधवार को बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई. इस दौरान 3 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है. वहीं भगदड़ की घटना में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शुभेंदु अधिकारी के इस कार्यक्रम में से जाने के बाद कंबल लेने के लिए जमा हुई भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. घटना आसनसोल उत्तर पुलिस थाना अंतर्गत आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 27 के रामकृष्ण दंगल इलाके में हुई. मृतकों की पहचान चांदमणि देवी (55), झाली बाउरी (60) के रूप में हुई है. आरोप लगाया गया है कि बीजेपी नेता अधिकारी ने सभा के लिए पुलिस से अनुमति नहीं ली थी.

आसनसोल के पुलिस कमिश्नर सुधीर कुमार नीलकांतम ने बताया कि इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई थी. बीजेपी नेता के कार्यक्रम के जानकारी भी पुलिस को नहीं थी. सोशल मीडिया में कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. घटना की जांच की जाएगी. कलेक्टर एस अरुण प्रसाद ने कहा पश्चिम बर्धवान ने कहा कि घटना में मारे गए लोगों को परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शासन से बात करेंगे. घायलों के उपचार का खर्चा राज्य शासन के द्वारा वहन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें - अयोध्या 14 कोसी परिक्रमा में मची भगदड़, 12 श्रद्धालु घायल

Last Updated :Dec 14, 2022, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.