ETV Bharat / bharat

अमेजन पर बेची जा रही थी अबॉर्शन की दवा, मुंबई में केस दर्ज

author img

By

Published : May 3, 2022, 3:52 PM IST

Updated : May 3, 2022, 4:51 PM IST

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) एक बार फिर विवादों में हैं. मुंबई के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टनेंट ने खेरवाड़ी थाने में कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टनेंट का कहना है कि अमेजन पर बिना प्रिस्क्रिप्शन अबॉर्शन की दवा बेची जा रही है.

lawsuit against Amazon
lawsuit against Amazon

मुंबई : मुंबई के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टनेंट (FDA) ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. विभाग ने बांद्रा के खेरवाड़ी थाने में दर्ज शिकायत में बताया है कि अमेजन अपनी वेबसाइट के जरिये बिना प्रिस्क्रिप्शन के अबॉर्शन की दवाएं बेच रही है. ये दवाइयां ग्राहकों को सीधे बेची जा रही हैं. इसके ब‍िक्री के ल‍िए वेबसाइट क‍िसी प्रकार का प्र‍िसक्र‍िप्‍शन भी नहीं मांग रही है. कॉस्मेटिक एक्ट 1940 के मुताबिक एमपीटी किट या अबॉर्शन की दवाई डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के नहीं बेची जा सकती है. मेडिकल अबॉर्शन एक्ट 2002 और रूल 2003 के मुताबिक, अबॉर्शन की दवाइयों का उपयोग ऑफिशियल हेल्थ फैसिलिटी और डॉक्टरों की निगरानी में होना अनिवार्य है. एफडीए ने 29 अप्रैल को खेरवाड़ी थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है.

अमेजन को लेकर विवाद की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई प्रोडक्ट को बेचने को लेकर कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है.

  • पिछले साल नवंबर में ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के खिलाफ मध्य प्रदेश के भिंड में केस दर्ज किया गया था. भिंड पुलिस ने ऑनलाइन गांजा (Marijuana) बेचे जाने का आरोप लगाते हुए Amazon के डायरेक्टर्स के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. दर्ज मामले के मुताबिक, अमेजन के जरिए स्वीटनर बेचने की आड़ में गांजा बेचा गया था.
  • इससे पहले अगस्त 2021 में अमेजन के खिलाफ मध्य प्रदेश के इंदौर में शिकायत दर्ज की गई थी. इंदौर के छत्रीपुरा थाने में कंपनी के खिलाफ दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया था कि अमेजन ने एक युवक को सल्फास की डिलिवरी दी, जिसे खाकर उसने खुदकुशी कर ली.
  • जनवरी 2022 में अमेजन राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के अपमान को लेकर सुर्खियों में आया था. तब कंपनी ने अपने सेल में तिरंगे का इस्तेमाल किया था. आरोप लगे थे कि राष्ट्रीय ध्वज संहिता का उल्लंघन करते हुए कंपनी ने जूते के विज्ञापन पर भी तिरंगा लगा दिया. इसके बाद मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को अमेजन कंपनी और उसके मालिकों पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे.

पढ़ें : पुलवामा में Amazon के जरिए पहुंचाया गया था विस्फोटक ? कंपनी पर FIR करने के आदेश

Last Updated : May 3, 2022, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.