पुतिन का बड़ा दावा, यूक्रेन ने भारतीय और चीनी नागरिकों को बंधक बनाया

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 10:47 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 8:20 AM IST

putin, russian president
रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ()

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन ने तीन हजार भारतीयों को बंधक बनाकर रखा है. पुतिन ने कहा कि यू्क्रेन विदेशी नागरिकों को मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है. पुतिन ने सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक के बाद ये बातें कही.

मास्को : रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन ने तीन हजार भारतीयों को बंधक बनाकर रखा है. पुतिन ने कहा कि यू्क्रेन विदेशी नागरिकों को मानव ढाल के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है. पुतिन ने सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक के बाद ये बातें कही. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया कि उनकी सेना ने सुरक्षित गलियारों की पेशकश की है ताकि नागरिक युद्ध से बचकर भाग सकें. उन्होंने लोगों की दुर्दशा के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि रूस किसी भी रिहायशी इलाके में बमबमारी नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन विदेशी नागरिकों को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है. पुतिन ने कहा कि यूक्रेन ने चीनी नागरिकों को भी बंधक बनाया गया. पुतिन ने कहा कि यूक्रेन ने रिहायशी इलाकों में अपने सैनिकों को तैनात कर दिया है.

पुतिन ने यूक्रेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूक्रेन विदेशी नागरिकों को ढाल बना रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सेना वहां से नागरिकों को निकलने में मदद कर रही है. उन्होंने कहा कि चीनी नागरिकों को भी बंधक बनाया था जिसे रूस की सेना ने रिहा कराया है. पुतिन ने ये भी कहा कि यूक्रेन के रिहाइशी इलाकों में रूस की ओर से कोई सैन्य कार्रवाई नहीं की जा रही है.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने दावा किया कि यूक्रेनी सेना विदेशियों को यूक्रेन से बाहर नहीं जाने दे रही है. उन्होंने कहा कि रूस की सेना ने विदेशी नागरिकों को यूक्रेन से निकालने में मदद की. पुतिन ने कहा कि यूक्रेन विदेशियों की निकासी में देरी करने की कोशिश कर रहा है, जिससे उन्हें खतरा है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि यूक्रेन डोनेट्स्क और लुहांस्क में आबादी के साथ अमानवीय व्यवहार करता रहा है. पुतिन ने कहा कि हम अपने पड़ोसियों को परमाणु हथियारों से हमें धमकाने की अनुमति नहीं देंगे. हमारे रक्षा मंत्रालय ने अब तक के सभी उद्देश्यों को हासिल कर लिया है.

इस बीच क्वाड की बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि बातचीत से संकट का समाधान निकले.

ये भी पढे़ं : Ukraine Russia conflict : पुतिन ने फिर दी चेतावनी, फ्रांसीसी दूत बोले- भारत अपने प्रभाव का इस्तेमाल करे

Last Updated :Mar 4, 2022, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.