ETV Bharat / bharat

यूक्रेन पर तेज हुए हमले: जेलेंस्की ने कहा- जंग समाप्त करे रूस, नरसंहार की हो रही निंदा

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 7:21 AM IST

Updated : Apr 6, 2022, 11:46 AM IST

यूक्रेन के विभिन्न इलाकों खासकर बूचा से सामने आई खौफनाक तस्वीरों ने दुनिया में खलबली मचा दी है और रूस के खिलाफ युद्ध अपराधों के लिए मुकदमा तथा कठोर पाबंदी लगाने की मांग की गई है. जेलेंस्की ने यूएनएससी में रूसी सेना पर युद्ध अपराध का आरोप लगाया. वहीं, भारत ने UNSC में बूचा नरसंहार की निंदा करते हुए स्वतंत्र जांच का समर्थन किया है. साथ ही यूक्रेन मुद्दे पर भारत और अमेरिका के बीच बातचीत हुई. बता दें, यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का आज 42वां दिन है.

फोटो
फोटो

कीव : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky)ने संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की सबसे शक्तिशाली इकाई को लाशों के अंबार का एक संक्षिप्त वीडियो फुटेज दिखाते हुए रूसी आक्रमण को रोकने का आह्वान किया है. जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) से कहा कि युद्ध अपराधों के लिए रूसी सेना को तुरंत न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए. इधर अमेरिका ने, रूस में नए निवेश पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है. वहीं, रूस की सेना पुनः एकत्रित होकर डोनबास पर हमले की तैयारी कर रही है. वहीं, 'टू प्लस टू' वार्ता से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से बात की. बातचीत में मुख्य रुप से यूक्रेन के ताजा घटनाक्रम पर चर्चा की गई.

यूक्रेन की सड़कों पर शव मिलने के बाद रूस की वैश्चिक स्तर पर निंदा : जानकारी के मुताबिक, कीव के आसपास के शहरों में 410 नागरिकों के शव मिले हैं जिन्हें हाल के दिनों में रूसी सेना से फिर से हासिल किया गया है. राजधानी के उत्तर-पश्चिम में बुका में एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकारों ने 21 शव देखे. इन मृत व्यक्तियों में नौ लोगों का एक समूह भी शामिल था जो कपड़ों से आम नागरिक प्रतीत हो रहे थे और उन्हें करीब से गोली मारी गई थी. कम से कम दो के हाथ उनकी पीठ के पीछे बंधे हुए थे. इस घटना की पूरे विश्व में निंदा हो रही है (Russia faces global outrage over bodies in Ukraine's streets).

जेलेंस्की ने यूक्रेन युद्ध को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की सबसे भयानक त्रासदी बताया.

जंग के बीच जेलेंस्की ने यूएनएससी में रूस के सैनिकों पर द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से सबसे बर्बर अत्याचार करने का आरोप लगाया और कहा कि वे इस्लामिक स्टेट समूह जैसे आतंकवादियों से अलग नहीं हैं. उन्होंने कहा, रूसी सैनिकों ने यूक्रेनी नागरिकों के हाथ-पैर काटे, उनका गला रेता. बच्चों के सामने महिलाओं से दुष्कर्म किया गया, हत्याएं की गईं। उनकी जुबानें खींच ली गईं, क्योंकि आक्रांताओं को वह सुनने को नहीं मिला, जो वे उनसे सुनना चाहते थे.जेलेंस्की ने इसे द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की सबसे भयानक त्रासदी बताया. दूसरी तरफ, भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन के बूचा शहर में नागरिकों के मारे जाने संबंधी खबरों को 'बेहद परेशान' करने वाला करार देते हुए इस कृत्य की कड़ी निंदा की.

पढ़ें : जंग और नरसंहार: जेलेंस्की UNSC के समक्ष लगाएंगे गुहार, बाइडेन बोले- पुतिन पर चले मुकदमा

संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत टी एस तिरुमूर्ति (TS Tirumurti, Ambassador of India to the United Nations) ने यूक्रेन पर संरा सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि बूचा में नागरिकों के मारे जाने संबंधी हालिया खबरें काफी परेशान करने वाली हैं. उन्होंने कहा कि भारत बूचा हत्याओं की निंदा करता है और एक स्वतंत्र जांच के आह्वान का समर्थन करता है. यूक्रेन संघर्ष पर तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत हिंसा की तत्काल समाप्ति और शत्रुता खत्म करने के अपने आह्वान को दोहराता है. उन्होंने कहा कि जब निर्दोष लोगों की जान दाव पर लगी हो तो केवल कूटनीति ही एकमात्र विकल्प रह जाता है.

रूस में नए निवेश पर प्रतिबंध लगाएंगे अमेरिका, उसके सहयोगी : अमेरिका यूक्रेन में किए जा रहे रूस के युद्ध अपराधों के जवाब में यूरोपीय संघ (ईयू) और समूह-7 (जी7) देशों के सहयोग से बुधवार से रूस में नए निवेश पर प्रतिबंध लगाने सहित और कड़े प्रतिबंध लागू करेगा. एक अमेरिकी अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने इस संबंध में घोषणा से पहले यह जानकारी अपना नाम गोपनीय रखे जाने की शर्त पर दी.

रूस की सेना पुनः एकत्रित हो रही, डोनबास पर हमले की तैयारी : यूक्रेनी सेना के जनरल स्टाफ ने कहा कि रूस अपनी सेना को फिर से एकत्रित कर रहा है और उसकी डोनबास पर हमले की तैयारी है. जनरल स्टाफ के फेसबुक पेज पर प्रकाशित खबर में कहा गया है, “हमारा लक्ष्य दोनेत्स्क और लुहांस्क पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करना है. फेसबुक पोस्ट के मुताबिक, रूसी सेना दोनेत्स्क और लुहांस्कस के अलावा पोपासना व रुबिझ्ने जैसे शहरों पर नियंत्रण स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. इसके अलावा रूसी सेनाएं मारियुपोल पर पूर्ण नियंत्रण हासिल करने का प्रयास कर रही हैं.

Last Updated : Apr 6, 2022, 11:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.