umesh pal murder case: मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल सील, कमरा नंबर 36 में अवैध तरीके से रहता था आरोपी सदाकत

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 7:27 PM IST

Updated : Mar 6, 2023, 8:01 PM IST

Etv bharat

शहर के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के तार मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल से जुड़े हैं. ऐसे में हॉस्टल खाली करवाकर कमरे सील कर दिए गए हैं.

प्रयागराजः शहर के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड की साजिश इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से जुड़े मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के कमरे में रची गयी थी. इस बात का पुलिस द्वारा खुलासा किए जाने के बाद हॉस्टल प्रशासन एक्शन में आया और पुलिस की मदद से हॉस्टल के सारे कमरे को खाली करवाकर सील कर दिया. इसी हॉस्टल के कमरा नंबर 36 में सदाकत नाम का युवक रहता था. उसने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की और उसके बाद भी हॉस्टल के कमरे में अवैध रूप से रह रहा था. इसकी जानकारी के बाद पुलिस की मदद से हॉस्टल प्रशासन ने सारे कमरों को खाली करवा दिया. साथ ही ईद के बाद दूसरी बार हॉस्टल एलॉट करने पर विचार करने की बात कही गयी है. इस हॉस्टल में 107 कमरे हैं. इसमें 210 छात्र रहते थे, जिनमें 167 वैध बाकी 43 कमरों में अवैध छात्रों का कब्जा था.

हॉस्टल के अधीक्षक ने दी यह जानकारी.
Etv bharat
हॉस्टल में चस्पा नोटिस.

पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जुड़ा मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल अपराधियो का गढ़ बन गया है. इस बात का खुलासा उमेश पाल हत्याकांड की जांच के दौरान हुआ है.विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल की हत्या 24 फरवरी को की गयी थी. इसके बाद उस मामले की जांच कर रही पुलिस और एसटीएफ को हत्याकांड से जुड़े तार इस हॉस्टल तक लाए. इसके बाद पुलिस को पता चला सदाकत नाम का लॉ छात्र अवैध रूप से इस हॉस्टल में रह रहा था.

Etv bharat
हॉस्टल खाली कराने पहुंची फोर्स.

अतीक अहमद गैंग से नजदीकी होने की वजह से उसकी पढ़ाई पूरी होने के बाद भी उससे कमरा खाली नहीं करवाया जा सका. इसके बाद पुलिस ने हॉस्टल की जांच की तो कई अवैध छात्र और बाहरी लोग हॉस्टल में रहते हुए मिले थे. इसके बाद पुलिस ने पूरे हॉस्टल की गतिविधियों की जांच की और इसी कड़ी में पुलिस की मदद से पूरे हॉस्टल को खाली करवाकर कमरों को सील कर दिया गया है.

Etv bharat
हॉस्टल खाली कर जाते छात्र.
  • Umesh Pal murder case | Prayagraj: Accused Sadaqat Khan lived in hostel illegally. Authorities ordered us to vacate hostel premises. Students asked to leave for their homes & will be called once situation is normal: Superintendent of Muslim Boarding House, Allahabad University pic.twitter.com/b4DCUJlVYf

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस ने हत्या के बाद ही सबसे पहले मुस्लिम हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे सदाकत को गिरफ्तार कर पूरे हत्याकांड का खुलासा किया था. इस हत्याकांड से जुड़े दो शूटरों को इनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है जबकि अतीक गैंग के मददगारों के घरों को बुलडोजर से ढहाया गया.

Etv bharat
कमरे में लगाई गई सील.

उमेशपाल हत्याकांड के तार से जुड़े मुस्लिम हॉस्टल को जिला प्रशासन की रिपोर्ट के बाद खाली करने की नोटिस जारी कर दी गई थी. इसके बाद कई छात्र कमरों को खाली करके चले गए जबकि बहुत से छात्र सोमवार तक भी कमरे में रुके हुए थे. उन्हें सोमवार को दोपहर बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कमरों को खाली करवाकर उन्हें सील किया गया.

Etv bharat
इसी कमरा नंबर 36 में रहता था सदाकत.

इसी हॉस्टल के 36 नंबर कमरे में सदाकत रहता था. 107 कमरों वाले इस हॉस्टल में सिर्फ 36 नंबर ही एकमात्र ऐसा कमरा है जिसमें दरवाजा लोहे का लगा हुआ था जबकि अन्य सभी कमरों में लकड़ी के दरवाजे लगे हुए थे. 36 नंबर कमरे को जहां हफ्ते भर पहले ही सील कर दिया गया था, वहीं, हॉस्टल के बाकी सभी कमरों को सोमवार को खाली करवाकर सील किया गया.

ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder Case : जरायम की दुनिया में कमाना चाहता था नाम, इसलिए उस्मान बन गया अपराधी

Last Updated :Mar 6, 2023, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.