ETV Bharat / bharat

Amitabh Bachchan Birthday : अमिताभ-रेखा के रोमांस सीन को देखकर रो पड़ी थीं जया

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 10:53 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 7:50 AM IST

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) 11 अक्टूबर को 80 साल के हो रहे हैं. बिग-बी का बर्थडे हो और रेखा की बात न की जाए ऐसा तो मुमकिन नहीं है. एक दौर था जब अमिताभ और रेखा के अफेयर के चर्चे हर जगह थे.

Amitabh Bachchan Birthday
रोमांस सीन देख रो पड़ी थीं जया

नई दिल्ली : भले ही रेखा-अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बीच प्रेम त्रिकोण की अफवाहों को कई दशक हो चुके हैं, लेकिन उनके रोमांस के विषय में अभी भी चिंगारी है. अमिताभ और जया इस कथित अफेयर के बारे में वर्षों से चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन रेखा के साथ ऐसा नहीं है, जो इस बारे में बात करने से कभी नहीं कतराती हैं.

1978 में 'स्टारडस्ट' के साथ एक साक्षात्कार के दौरान रेखा ने बताया था कि 'कैसे उन्होंने जया को अपनी फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' (Muqaddar Ka Sikandar) में अपने और अमिताभ के बीच अंतरंग दृश्यों को देख आहत और भावुक होते हुए देखा.' (Rekhas romantic scenes with Amitabh Bachchan made Jaya cry)

उन्होंने कहा कि 'एक बार, मैं प्रोजेक्शन रूम के माध्यम से पूरे (बच्चन) परिवार को देख रही थी जब वे 'मुकद्दर का सिकंदर' का ट्रायल शो देखने आए. जया आगे की पंक्ति में बैठी थीं और वह (अमिताभ) और उनके माता-पिता उसके पीछे पंक्ति की पंक्ति में थे. वे उन्हें उतना स्पष्ट रूप से नहीं देख सके जितना मैं देख सकती थी. हमारे प्रेम दृश्यों के दौरान, मैंने उनके चेहरे पर आंसू बहाते हुए देखे.'

रेखा ने कहा, 'एक हफ्ते बाद, इंडस्ट्री में हर कोई मुझसे कह रहा था कि उसने अपने निर्माताओं को स्पष्ट कर दिया है कि वह मेरे साथ काम नहीं करने जा रहे.' उस समय की अफवाहें बताती हैं कि अमिताभ और रेखा के कथित अफेयर की खबरें सामने आने के बाद, जया और रेखा के बीच दरार पैदा हो गई, हालांकि वे पहले दोस्त थे.

1978 में रिलीज हुई 'मुकद्दर का सिकंदर' अमिताभ और रेखा की आखिरी फिल्म थी (Amitabh Bachchan Rekha Muqaddar Ka Sikandar), जब तक कि यश चोपड़ा ने उन्हें और जया को 1981 की फिल्म 'सिलसिला' में अभिनय का मौका नहीं दिया.

पढ़ें- Amitabh Bachchan Birthday: बचपन में ऐसे दिखते थे एंग्री यंग मैन, देखिए अनदेखी तस्वीरें

(ANI)

Last Updated :Oct 11, 2022, 7:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.