ETV Bharat / bharat

रामलला की प्रतिमा 90 फीसदी तैयार, 30 अक्टूबर के बाद ट्रस्ट करेगा अवलोकन

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 14, 2023, 11:33 AM IST

अयोध्या में भगवान श्री राम के बाल स्वरूप की प्रतिमा (Shri Ram Statue) लगभग तैयार है. अलग-अलग मूर्तिकार तीन प्रतिमाएं एक साथ बना रहे हैं. इनमें सबसे महोहारी प्रतिमा ही भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में स्थापित की जाएगी. इसकी तैयारी अंतिम चरण में है.

Etv Bharat
Etv Bharat

अयोध्या : भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली अयोध्या में चल रहे भव्य मंदिर निर्माण के बीच आगामी 22 जनवरी को संभावित प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जहां एक तरफ मंदिर का ग्राउंड फ्लोर 98 फीसदी बनकर तैयार हो गया है, वहीं फर्स्ट फ्लोर का निर्माण भी 60 फीसदी से ऊपर हो चुका है. नवनिर्मित राम मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठित होने वाली प्रतिमा भी 90 फीसदी तैयार कर ली गई है. मूर्तिकार विपिन भदोरिया के मुताबिक 30 अक्टूबर तक भगवान राम की प्रतिमा ट्रस्ट के अवलोकन के लिए बनकर तैयार हो जाएगी.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण.

एक साथ बनकर तैयार हो रही है तीन प्रतिमाएं, सबसे सुंदर का चयन कर होगी प्राण प्रतिष्ठा : मूर्तिकार विपिन भदोरिया ने बताया कि भगवान राम की ऐसी भव्य प्रतिमा का निर्माण किया गया है, जो मन मोह लेगी. आमतौर पर श्रद्धालुओं ने भगवान राम की प्रतिमा को लेकर जैसी कल्पना की होगी, उससे वह कहीं सुंदर होगी. इसके लिए कड़ी मेहनत और परिश्रम किया गया है. अगर भगवान राम के प्रतिमा के स्वरूप की बात करें तो बाल स्वरूप रामलला की 51 इंच ऊंची प्रतिमा 90 प्रतिशत तैयार कर ली गई है. हाथ में धनुष तीर और कमल दल पर विराजमान रामलला बालक के रूप में दिखाए गए हैं. मूर्ति पर फिनिशिंग का कार्य किया जा रहा है, जिसे 30 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद ट्रस्ट मूर्तियों का अवलोकन करेगा.

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण.
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण.

अलग-अलग मूर्तिकार बना रहे प्रतिमाएं : बता दें कि भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में विराजमान करने के लिए तीन प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं. तीनों अलग-अलग मूर्तिकारों द्वारा बनाई जा रही है. तीनों मूर्तियां में सबसे सुंदर मूर्ति का चयन करने के बाद उसे रामलला के गर्भ गृह में विराजमान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : अयोध्या के राम मंदिर में की जा रही भव्य नक्काशी, देखें मंदिर निर्माण की ताजा तस्वीरें

यह भी पढ़ें : अयोध्या में बसा दक्षिण भारत, रामलला संग कीजिए भगवान वेंकटेश्वर स्वामी और मां मीनाक्षी के दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.