ETV Bharat / bharat

पंजाब सरकार ने पीएम की सुरक्षा चूक मामले में गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 11:46 AM IST

Updated : Jan 7, 2022, 2:50 PM IST

पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी (Punjab Chief Secretary Anirudh Tiwari) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब (PM Modi punjab visit) दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर हुई चूक की घटना के संबंध में केन्द्र सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि घटना के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और राज्य सरकार ने खामियों की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया है.

Punjab govt submit report to MHA over PM's security breach
पंजाब सरकार ने पीएम की सुरक्षा चूक मामले में गृह मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर हुई चूक की घटना के संबंध में केन्द्र सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि घटना के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की गई है और राज्य सरकार ने खामियों की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया है.

पंजाब सरकार ने पीएम की सुरक्षा (PM's security breach) में हुई चूक के मामले में गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट (Punjab govt submit report to MHA) सौंप दी है. पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में एक बड़ी सुरक्षा चूक के कुछ दिनों बाद, राज्य सरकार ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय (MHA) को सौंप दी है.

पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी (Punjab Chief Secretary Anirudh Tiwari ) ने बुधवार को हुई सुरक्षा चूक मामले में घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए रिपोर्ट सौंपी है. यह रिपोर्ट प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से मशविरा करने के बाद बनाई गई है.

रिपोर्ट के ब्योरे का खुलासा किए बिना, गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि पंजाब सरकार ने मंत्रालय को सूचित किया (Punjab government informed the ministry) कि राज्य में किसानों के विरोध के मद्देनजर मैदान में आवश्यक पुलिस बल तैनात किया गया था.

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि तिवारी ने बुधवार को प्रधानमंत्री के दौरे पर हुई घटनाओं को लेकर सिलसिलेवार जानकारी साझा की है.पंजाब सरकार ने सुरक्षा में चूक की जांच के लिए बृहस्पतिवार को दो सदस्यीय समिति का गठन किया था.

ये भी पढ़ें- PM Modi rallies cancelled : पीएम मोदी के रास्ते में आए प्रदर्शनकारी, फिरोजपुर रैली रद्द

गौरतलब है कि पंजाब में बुधवार को प्रदर्शनकारियों द्वारा नाकेबंदी करने के कारण प्रधानमंत्री का काफिला फिरोजपुर में फ्लाईओवर पर करीब 15 से 20 मिनट तक फंसा रहा था. इसके बाद वह एक रैली सहित किसी भी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना पंजाब से दिल्ली लौट गए थे.

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने भी राज्य सरकार को तत्काल रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देते हुए कहा था कि उसने आवश्यक तैनाती सुनिश्चित नहीं की थी. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि प्रधानमंत्री के दौरे पर सुरक्षा प्रक्रिया में इस तरह की लापरवाही पूरी तरह से अस्वीकार्य है और जवाबदेही तय की जाएगी.

इस घटना से एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आरोप लगाया है कि पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को 'शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की' जबकि अन्य दलों ने भी कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार पर हमला किया.

केन्द्र ने भी मामले की जांच के लिए बृहस्पतिवार को तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है.

पीएम की सुरक्षा में चूक से जुड़ी अन्य खबरें

  1. प्रधानमंत्री ने पंजाब, पंजाबियों और पंजाबियत का अपमान किया, देश की छवि धूमिल की : कांग्रेस
  2. PM Security breach: BJP ने राज्यपाल से पंजाब के गृह मंत्री, DGP को बर्खास्त करने की मांग
  3. PM Security Breach: राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, बताई पूरी घटना
  4. पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक की तस्वीरें
  5. PM security breach: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला, शुक्रवार को सुनवाई
  6. PM security breach: पंजाब पुलिस ने खुफिया इनपुट का पालन नहीं किया, 'Blue Book Rules' को किया अनदेखा
  7. Modi in Bhatinda : 'सीएम को थैंक्‍स कहना कि मैं जिंदा लौट पाया', क्या चुनाव में भी मुद्दा बनेगा पीएम का बयान ?
  8. pm modi security breach : अमरिंदर ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का इस्तीफा मांगा
  9. पीएम की सुरक्षा में चूक, शाह ने पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी, कहा- कांग्रेस पागलपन पर उतारू
Last Updated :Jan 7, 2022, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.