ETV Bharat / bharat

UP Labourer shot dead In Pulwama: पुलवामा में टार्गेट किलिंग, यूपी के मजदूर की गोली मारकर हत्या

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 2:09 PM IST

Updated : Oct 30, 2023, 8:00 PM IST

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पिछले 24 घंटे में दूसरी टार्गेट किलिंग की घटना सामने आई है, जिसमें उत्तर प्रदेश के एक प्रवासी मजदूरी की हत्या कर दी गई. इससे पहले आतंकियों ने क्रिकेट खेल रहे एक पुलिसकर्मी पर भी गोलियों की बौछार कर दी थी, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. सोमवार को अधिकारियों ने बताया कि अब पुलिसकर्मी की हालत ठीक है. (Pulwama Attack Update, Pulwama Attack, UP Labourer shot dead In Pulwama)

Uttar Pradesh labourer shot dead by militants in Pulwama
पुलवामा ने मुकेश नाम के शख्स की हत्या

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आज आतंकवादियों ने एक प्रवासी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक, मारे गए मजदूर की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले मुकेश के रूप में हुई है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में नौपोरा के तुमची इलाके में हत्या की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आगे बताया कि मजदूर की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है.

पढ़ें: Terrorist Attack In Kashmir: श्रीनगर के ईदगाह में आतंकवादियों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर को मारी गोली, हालत गंभीर

इससे पहले रविवार को आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला किया था, उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. इस घटना को श्रीनगर के ईदगाह के पास अंजाम दिया गया था. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने इस घटना के बारे में बताया कि जम्मू कश्मीर कर्मी इंस्पेक्टर मसरूर वानी स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे, तभी अचानक कुछ लोगों ने उनपर गोलियों की बौछार कर दी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.

उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. वहीं, गुरुवार को कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ की साजिश को नाकाम किया था. इस दौरान फायरिंग भी हुई थी, जिसमें करीब पांच आतंकियों को ढेर कर दिया गया था.

Last Updated : Oct 30, 2023, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.