ETV Bharat / bharat

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया स्वागत

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 7:48 AM IST

Updated : Mar 24, 2023, 12:11 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi Varanasi visit) आज वाराणसी दौरे पर हैं. पीएम अपने संसदीय क्षेत्र को 28 परियोजनाओं की सौगात देंगे. वहीं, पीएम वन वर्ल्ड टीबी समिट’ कार्यक्रम को भी संभोधित करेंगे.

Prime minister Narendra Modi in varanasi.
Prime minister Narendra Modi in varanasi.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दौरे पर हैं.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. प्रधानमंत्री का हवाई जहाज लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. यहां से प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधे पुलिस लाइन के लिए रवाना हाे गए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पीएम का स्वागत किया. प्रधानमंत्री कुछ ही देर में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वन वर्ल्ड टीबी समिट कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पीएम बनारस को लगभग 1780 करोड़ रुपए की 28 परियोजनाओं की सौगात भी देंगे.

प्रधानमंत्री टीबी-मुक्त पंचायत पहल की शुरुआत करेंगे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन समेत अलग-अलग देशों के हेल्थ एक्सपर्ट भी मौजूद रहेंगे. 3 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा.

इसके बाद प्रधानमंत्री 1780 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. ये परियोजनाएं वाराणसी के परिदृश्य में मील का पत्थर साबित होंगी. शहर के लोगों के जीवन को और आसान बनाएंगी. प्रधानमंत्री वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक पैसेंजर रोप-वे का शिलान्यास करेंगे. इस परियोजना से पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और निवासियों का आवागमन सुविधाजनक होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर आएंगे.

जिला प्रशासन के अनुसार, प्रधानमंत्री सुबह करीब 10:30 बजे विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करेंगे. यह शिखर सम्मेलन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) और स्टॉप टीबी पार्टनरशिप द्वारा आयोजित किया जा रहा है. वर्ष 2001 में स्थापित स्टॉप टीबी पार्टनरशिप संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित एक संगठन है, जो टीबी से पीड़ित लोगों, समुदायों और देशों की आवाज को मुखर करता है.

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री टीबी-मुक्त पंचायत पहल 'एक संक्षिप्त टीबी निवारक उपचार (टीपीटी)' का आधिकारिक रूप से अखिल भारतीय स्तर पर शुभारंभ करेंगे. टीबी के लिए परिवार केन्द्रित देखभाल मॉडल और भारत की वार्षिक टीबी रिपोर्ट 2023 जारी करेंगे. प्रधानमंत्री टीबी के उन्मूलन की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति के लिए चुनिंदा राज्यों/केन्द्र- शासित प्रदेशों और जिलों को पुरस्कृत भी करेंगे. यह सम्मेलन राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रमों से मिली सीख को प्रदर्शित करने का एक अवसर भी होगा. इस शिखर सम्मेलन में 30 से अधिक देशों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.

प्रधानमंत्री के आममन काे लेकर कार्यक्रम स्थल काे बेहतरीन तरीके से सजाया गया है.
प्रधानमंत्री के आगमन काे लेकर कार्यक्रम स्थल काे बेहतरीन तरीके से सजाया गया है.

पैसेंजर रोप-वे का शिलान्यास करेंगे पीएम : प्रधानमंत्री वाराणसी कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक पैसेंजर रोप-वे का शिलान्यास करेंगे. इस परियोजना की लागत लगभग 645 करोड़ रुपए होने का अनुमान है. 5 स्टेशनों वाली यह रोप-वे प्रणाली 3.75 किलोमीटर लंबी होगी. इससे पर्यटकों, तीर्थयात्रियों और वाराणसी के निवासियों का आवागमन सुविधाजनक होगा. प्रधानमंत्री नमामि गंगे योजना के तहत भगवानपुर में 55 एमएलडी क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास करेंगे. इस प्लांट का निर्माण 300 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से किया जाएगा. प्रधानमंत्री खेलो इंडिया योजना के तहत सिगरा स्टेडियम के पुनर्विकास कार्य के दूसरे और तीसरे चरण का शिलान्यास करेंगे.

इसके अलावा प्रधानमंत्री सेवापुरी के इसरवर गांव में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित किए जाने वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे. प्रधानमंत्री भरथरा गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,चेंजिंग रूम से लैस फ्लोटिंग जेट्टी सहित विभिन्न अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. जल जीवन मिशन के तहत 19 पेयजल योजनाओं का लोकार्पण भी किया जाना है. पेयजल की इन योजनाओं से 63 ग्राम पंचायतों के तीन लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे. ग्रामीण पेयजल व्यवस्था को और मजबूत करने से उद्देश्य से प्रधानमंत्री इस मिशन के तहत 59 पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यासः

644.49 करोड़ से कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक यात्री रोप-वे ट्रांसपोर्ट सिस्टम का निर्माण
308.09 करोड़ से भगवानपुर में 55 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण
206.92 करोड़ से सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम का विकास व आधुनिकीकरण फेज-2 और 3
186.72 करोड़ से ग्रामीण क्षेत्र की 59 पेयजल परियोजनाओं की शुरुआत
45 करोड़ से आईआईटी बीएचयू में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑन मशीन टूल्स डिजाइन की स्थापना
2.16 करोड़ से काशी विद्यापीठ ब्लॉक के भरथरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण
3.15 करोड़ से 30 डबल साइडेड एलईडी बैकलिट यूनिपोल लगेंगे
0.99 लाख से गंगा घाट पर चेजिंग रूम युक्त फ्लोटिंग जेटी का निर्माण

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

46.49 करोड़ : ग्रामीण पेयजल की 19 परियोजनाएं
28.23 करोड़ : बाबतपुर एयरपोर्ट पर नया एटीसी टॉवर एवं टेक्निकल ब्लॉक
19.49 करोड़ः ट्रांस वरूणा क्षेत्र की पेयजल परियोजना.
15.78 करोड़: औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में इंटीग्रेटेड पैक हाउस का निर्माण
17.24 करोड़: भेलूपुर स्थित जल संस्थान परिसर में दो मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट
5.89 करोड़: कोनिया पंपिंग स्टेशन पर 0.8 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट
13.32 करोड़: स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सड़कों का सुधार व मरम्मत कार्य फेज-2
9 करोड़ करोड़: सर्किट हाउस परिसर में अतिरिक्त भवन का निर्माण
6.73 करोड़- सारनाथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण
4.94 करोड़: औद्योगिक क्षेत्र चांदपुर-महेशपुर में अवस्थापना व सुंदरीकरण का कार्य
3.08 करोड़: शहर में तीन अंतरगृही परिक्रमा पथ का पुर्निविकास
2.86 करोड़: सामने घाट के पास लठिया ड्रेन पर बाढ़ सुरक्षा के लिए फ्लिपर गेट का निर्माण
2.24 करोड़: जाल्हूपुर में विद्युत पशु शवदाह गृह का निर्माण
2.64 करोड़: 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर में 300 व्यक्तियों की क्षमता के मल्टीपरपज हॉल का निर्माण
1.3 करोड़: पुलिस लाइन में जलापूर्ति का कार्य
1.33 करोड़: फूलपुर में बैरक व विवेचना कक्ष
1.16 करोड़: बड़ागांव में बैरक व विवेचना कक्ष का निर्माण
2.99 करोड़-राजघाट प्राथमिक विद्यालय का पुनर्विकास
1.84 करोड़- महमूरगंज कम्पोजिट विद्यालय का पुनर्विकास
2.86 करोड़- स्मार्ट सिटी मिशन के तहत पार्कों, कुंड का सुंदरीकरण व पुनिर्विकास

ये भी पढ़ेंः PM Modi वाराणसी को देंगे पैक हाउस की सौगात, किसानों के लिए बनेगा वरदान

Last Updated :Mar 24, 2023, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.