लखनऊ में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

author img

By

Published : Dec 4, 2021, 10:30 PM IST

performance in Lucknow

यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों का शनिवार को सुबह से लगातार अपनी भर्ती को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था. शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने सुबह बीजेपी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान उन्हें हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया गया.

लखनऊ : शनिवार की सुबह से ही 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने बड़ी संख्या में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. वहीं शिक्षक अभ्यर्थियों ने देर शाम को 1090 चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक कैंडल मार्च निकाला.

अभ्यर्थियों के मुख्यमंत्री आवास पहुंचने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कैंडल मार्च करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री चौराहे के पहले ही रोक दिया. लेकिन इसके बावजूद आगे बढ़ने पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में हुई 69,000 शिक्षक भर्ती में 22,000 अतिरिक्त पद जोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को लखनऊ बीजेपी दफ्तर का घेराव किया था. इस दौरान अभ्यर्थी भाजपा कार्यालय के बाहर सड़क पर बैठने की कोशिश कर रहे थे.

कैंडिल मार्च निकालने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

उन्हें बसों में भर के इको गार्डन स्थित धरना स्थल पर भेज दिया गया था. इसके बाद वे कैंडल मार्च लेकर मुख्यमंत्री आवास पर बढ़ने लगे, पुलिस के रोकने के बावजूद वो आगे बढ़ने की जिद करने लगे. जिस पर पुलिस ने उनपर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं. इस दौरान चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

बता दें कि यह प्रदर्शनकारी पिछले 150 से ज्यादा दिनों से धरने पर बैठे हैं. इनकी मांग है कि हाल ही में हुई 69,000 शिक्षक भर्ती में अतिरिक्त 22,000 पद जोड़कर भर्ती कराई जाए. इनका कहना है कि हजारों B.Ed बीटीसी छात्र बेरोजगार भटक रहे हैं.

यह भी पढ़ें- बीजेपी को शिकस्त देने के लिए टीएमसी से गठबंधन को तैयार अखिलेश ?

इन पदों को भर्ती प्रक्रिया में जोड़ने से उन्हें नौकरी पाने का अवसर मिल जाएगा. सरकार की तरफ से भी जल्द ही दूसरी भर्ती प्रक्रिया भी लाने की घोषणा की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.