ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु में नवीन के माता-पिता से मिलेंगे पीएम मोदी

author img

By

Published : Jun 19, 2022, 11:27 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20-21 जून को कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह यूक्रेन में मारे गए मेडिकल के छात्र नवीन के परिवार वालों से भी मिलेंगे.

PM Modi will meet Naveen's Parents in Bengaluru
बेंगलुरु में नवीन के माता-पिता से मिलेंगे पीएम मोदी

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून से दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक जाएंगे. वह सोमवार दोपहर करीब 12 बजे बेंगलुरु के येलहंका हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यात्रा के पहले दिन बेंगलुरु में जनसभा का आयोजन किया जाएगा.

साथ ही प्रधानमंत्री का एक मार्च को यूक्रेन में मारे गए मेडिकल छात्र नवीन के परिवार वालों से मिलने का भी कार्यक्रम है. नवीन के माता-पिता और उनके भाई ने बेंगलुरु में पीएम से मुलाकात करेंगे. नवीन के पिता शेखर गौड़ा ने कहा, 'दो दिन पहले पीएमओ कार्यालय और सीएम बोम्मई के बीच फोन पर बात हुई. हमें बेंगलुरु में पीएम मोदी से मिलने के लिए आमंत्रित किया गया है.'

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी दो दिवसीय बेंगलुरु और मैसूर की यात्रा पर रहेंगे: बोम्मई

हम अपने पसंदीदा पीएम से मिलकर बहुत खुश हैं. मेरे बेटे का पार्थिव शरीर भारत लाने के लिए हमने पहले ही गवर्नमेंट इंडिया और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है. अब हम सीधे पीएम मोदी से मिलेंगे और यूक्रेन के छात्रों की समस्याओं को दूर करने की अपील करेंगे. गौरतलब है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर आएंगे जहां वे बेंगलुरु व मैसूर में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.