ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने मुझे अपशब्द कहने का ठेका किसी और को दे दिया है : मोदी

author img

By

Published : Oct 11, 2022, 12:21 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 4:24 PM IST

गुजरात के राजकोट में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे और राजकोट जिले के जामकंदोरना में जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने कहा, 'पिछले 20 वर्ष में गुजरात के खिलाफ रहे लोगों ने राज्य को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने मेरे खिलाफ जो मन में आया, वह कहा और मुझे मौत का सौदागर तक बताया.' उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) का नाम लिए बगैर कहा, 'अचानक वे चुप हो गए हैं. उन्होंने हंगामा करने और मेरे खिलाफ अपशब्द कहने का ठेका दूसरों को दे दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

राजकोट : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस ने उनके खिलाफ अपशब्द कहने का ठेका किसी और को दे दिया है. राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजकोट जिले के जमकंडोरना शहर में एक रैली में मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को कांग्रेस से सतर्क रहने को कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके खिलाफ बोलना बंद कर दिया है और वह ग्रामीण मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए चुपचाप काम कर रही है.

प्रधानमंत्री ने कहा, 'पिछले 20 वर्ष में गुजरात के खिलाफ रहे लोगों ने राज्य को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने मेरे खिलाफ जो मन में आया, वह कहा और मुझे मौत का सौदागर तक बताया.' उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) का नाम लिए बगैर कहा, 'अचानक वे चुप हो गए हैं. उन्होंने हंगामा करने और मेरे खिलाफ अपशब्द कहने का ठेका दूसरों को दे दिया है. वे चुपचाप गांवों तक जा रहे हैं और लोगों को वोट देने के लिए कह रहे हैं.'

राजकोट पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन
राजकोट पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन

मोदी ने कहा, 'मैं विपक्षी दल की चुपचाप काम करने की इस रणनीति के खिलाफ आपको आगाह करता हूं. मैं जानता हूं कि यह उन लोगों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है जो दिल्ली से गुजरात के खिलाफ साजिश रचने के लिए जाने जाते हैं.' उन्होंने लोगों से कांग्रेस नेताओं से यह पूछने के लिए कहा कि क्या वे भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में गुजरात में निर्मित 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' गए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'जो माटी के लाल सरदार पटेल का सम्मान नहीं करते, उनके लिए गुजरात में कोई जगह नहीं होनी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'यदि सरकार किसी भ्रष्ट के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो एक समूह हमारे खिलाफ चिल्लाता है. क्या मुझे लोगों को लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए ?'

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi today received a warm welcome at Jamkandorna in Rajkot district, where he addressed a public gathering during his three-day visit to Gujarat

    (Video source: DD) pic.twitter.com/EUSAcD5ZzY

    — ANI (@ANI) October 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बीच अपने गुजरात दौरे के दौरान भरूच के आमोद में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया. उन्होंने जंबूसर में बल्क ड्रग पार्क, दहेज में डीप सी पाइपलाइन परियोजना, अंकलेश्वर हवाई अड्डे के फेज 1 और अंकलेश्वर और पनोली में बहुस्तरीय औद्योगिक शेड के विकास की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री ने कई परियोजनाओं को भी समर्पित किया जो गुजरात में जीएसीएल प्लांट, भरूच अंडरग्राउंड ड्रेनेज और आईओसीएल दहेज कोयाली पाइपलाइन सहित रसायन क्षेत्र को बढ़ावा देंगे.

Last Updated : Oct 11, 2022, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.