ETV Bharat / bharat

PM Modi in Varanasi : पीएम मोदी हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 4:36 AM IST

Updated : Dec 23, 2021, 6:30 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम (PM to kickstart development initiatives) हो रहा है. पीएम मोदी काशी को करोड़ों रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे.

Modi file photo pib
मोदी फाइल फोटो पीआईबी

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के करखियांव में गुजरात के बनासकांठा जिला दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड की बनास डेयरी का शिलान्यास करने के साथ ही जिले के 2100 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न योजनाओं की ((PM to kickstart development initiatives) सौगात देंगे।

भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने इस दौरे पर 2100 करोड़ की 25 परियोजनाओं की सौगात काशी को देंगे. इसमें करखियांव में डेयरी संयंत्र का शिलान्यास, बेनियाबाग में पार्किंग और इंट्रीग्रेटेड सर्विलांस सिस्टम सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण शामिल है.

बनास डेयरी के चेयरमैन शंकरभाई चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और क्षेत्र के किसानों की मदद करने के प्रयास के तहत प्रधानमंत्री 'बनास डेयरी संकुल' (Banas Dairy Sankul) की आधारशिला रखेंगे.

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की मदद से भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) द्वारा विकसित दुग्ध उत्पादों की अनुरूपता आकलन योजना को समर्पित एक पोर्टल और लोगो का भी उद्घाटन करेंगे. गौरतलब है कि बीआईएस और एनडीडीबी गुणवत्ता चिह्न दोनों के लोगो को मिलाकर बनाया गया है. यह एकीकृत लोगो डेयरी क्षेत्र के लिए प्रमाणन प्रक्रिया को सरल बनाएगा तथा डेयरी उत्पाद की गुणवत्ता के बारे में जनता को आश्वस्त करेगा.

गांव में रोजगार मिलने की संभावना

चौधरी ने बताया कि इस प्रकल्प से वाराणसी, जौनपुर, मछलीशहर, चंदौली, भदोही, गाजीपुर, मिर्जापुर और आजमगढ के 1000 गांवों के किसानों को लाभ होगा. किसानों को उनके दूध के बदले 8000 से 10,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. उन्होंने कहा कि इस संयंत्र में 750 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार, 2350 लोगों को अनुसांगिक कार्यों में और लगभग 10,000 परिवारों को गांव में रोजगार मिलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें- जीतन राम मांझी को आखिर हुआ है क्या? पहले ब्राह्मणों से मांगी माफी, फिर बोले- हजार बार कहूंगा '@$#&#..'

इसके अलावा प्रधानमंत्री वाराणसी के अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान में एक स्पीड ब्रीडिंग सुविधा, पायकपुर गांव में एक क्षेत्रीय अनुमोदक मानक प्रयोगशाला और पिंडरा तहसील में एक अधिवक्ता भवन का भी उद्घाटन करेंगे.

(भाषा)

Last Updated :Dec 23, 2021, 6:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.