ETV Bharat / bharat

Monsoon Session 2023: लोकसभा में दिल्ली सेवा बिल ध्वनिमत से पारित

author img

By

Published : Aug 3, 2023, 9:04 AM IST

Updated : Aug 3, 2023, 7:19 PM IST

Parliament Monsoon Session 2023 Live
Parliament Monsoon Session 2023 Live

19:15 August 03

लोकसभा में दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023 पारित

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 लोकसभा में पारित हो गया.

19:12 August 03

दिल्ली सेवा विधेयक पर अमित शाह का बड़ा बयान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को संसद में कहा कि दिल्ली सेवा विधेयक पारित होते ही विपक्षी दलों द्वारा बनाया गया गठबंधन टूट जाएगा.

18:50 August 03

राज्यसभा ने प्रेस और आवधिक पंजीकरण विधेयक पारित

राज्यसभा ने प्रेस और आवधिक पंजीकरण विधेयक, 2023 ध्वनि मत से पारित किया, जो देश में प्रिंट और प्रकाशन उद्योग के पंजीकरण को नियंत्रित करता है. विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इससे मीडिया और प्रकाशन कंपनियों के लिए व्यापार करना आसान हो जाएगा, पंजीकरण की प्रक्रिया सरल हो जाएगी और औपनिवेशिक युग के कई दंड प्रावधानों को अपराधमुक्त कर दिया जाएगा.

16:46 August 03

मीनाक्षी लेखी ने विपक्ष पर साधा निशाना

लोकसभा में मीनाक्षी लेखी ने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा, "क्या विपक्ष भारत के लोगों को बेवकूफ बनाना चाहता है और शासन के साधनों का उल्लंघन करना चाहता है? अगर सुशासन के साधनों को इस्तेमाल करने से रोका जा रहा है, तो इसका स्पष्ट मतलब है कि वे भ्रष्ट हैं."

16:00 August 03

एनसीटीडी (संशोधन) बिल पर शाह की टिप्पणी को आप नेता ने कहा- कोई मतलब नहीं

  • VIDEO | "What he (Amit Shah) spoke (in the Parliament) today made no sense," says AAP leader @DrSushilKrGupta on Union Home minister Amit Shah's remark during debate over the NCT of Delhi (Amendment) Bill, 2023 in Lok Sabha earlier today. pic.twitter.com/xYivA9KDgO

    — Press Trust of India (@PTI_News) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकसभा में एनसीटी दिल्ली (संशोधन) विधेयक, 2023 पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर आप नेता डॉ. सुशील कुमार गुप्ता ने कहा, "उन्होंने (अमित शाह) आज संसद में जो बोला उसका कोई मतलब नहीं है."

14:41 August 03

दिल्‍ली राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2023 पर बोल रहे कांग्रेस नेता अधीर रंजन

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी दिल्‍ली राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक -2023 के खिलाफ लोकसभा में बोल रहे हैं. उन्होंने कहा, "अगर दिल्ली में ऐसी छेड़खानी होती रहेगी तो आप अन्य राज्यों के लिए भी ऐसे बिल लाते रहेंगे. अगर आपको लगता है कि यहां घोटाला होता है तो उसके लिए आपको यह बिल लाना जरूरी था? आपके पास ED, CBI, IT है, आप उसका इस्तेमाल क्यों नहीं करते?"

14:23 August 03

अमित शाह लोकसभा दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 पर बोल रहे हैं

  • Union Home Minister Amit Shah speaks in Lok Sabha as the House takes up the Government of National Capital Territory of Delhi (Amendment) Bill, 2023 for consideration and passage pic.twitter.com/FigAJhF13o

    — ANI (@ANI) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 को विचार और पारित करने के पक्ष में बोल रहे हैं.

14:16 August 03

डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल, 2023 का विपक्ष के नेताओं ने किया विरोध

  • AIMIM MP Asaduddin Owaisi, TMC MP Saugata Roy and Congress MP Manish Tewari oppose the introduction of the Digital Personal Data Protection Bill, 2023 in Lok Sabha pic.twitter.com/axnnWoyNmA

    — ANI (@ANI) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी, टीएमसी सांसद सौगत रॉय और कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल, 2023 पेश करने का विरोध किया. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मैं लोकसभा में डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 का विरोध करता हूं. इस विधेयक के माध्यम से, सरकार सूचना का अधिकार अधिनियम और निजता के अधिकार को कुचलने जा रही है. इसलिए, हम इस सरकार द्वारा प्रदर्शित किए जा रहे इस तरह के भयावह इरादे का पुरजोर विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस विधेयक को संसद की स्थायी समिति के पास भेजा जाना चाहिए.

14:08 August 03

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, विपक्ष का हंगामा जारी

शुरुआती व्यावधान के बाद राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे दोबारा शुरू हो गई. लोकसभा में इस समय डाटा प्रोटेक्शन बिल पर चर्चा हो रही है.

13:18 August 03

राज्यसभा दो बजे तक के लिए स्थगित

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी संसद में विपक्ष के नेताओं से राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कक्ष में मुलाकात कर रहे हैं. विपक्ष राज्यसभा में मणिपुर मुद्दे पर पूरी चर्चा चाहता है और पीएम से इस पर बयान की मांग कर रहा है.

12:10 August 03

लोकसभा अध्यक्ष से मिले सांसद, गरिमा बनाए रखने का आश्वासन दिया

  • Union Minister Nitin Gadkari, Congress' Adhir Ranjan Chowdhury, NCP's Supriya Sule, RSP's NK Premchandran, BSP's Ritesh Pandey, BJP's Rajendra Agarwal, TMC's Saugata Roy, National Conference's Farooq Abdullah and DMK's Kanimozhi met Lok Sabha Speaker Om Birla and urged him to…

    — ANI (@ANI) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, एनसीपी की सुप्रिया सुले, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन, बीएसपी के रितेश पांडे, बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल, टीएमसी के सौगत रॉय, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला और डीएमके की कनिमोझी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की और उनसे सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने का आग्रह किया. नेताओं ने सदन को अध्यक्ष की गरिमा बनाए रखने का आश्वासन दिया.

11:44 August 03

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा : मुझे पीएम का बचाव करने की जरूरत नहीं है

  • "The PM is not required to be defended by me. I am not required to defend anyone. I am required to defend the Constitution…your rights. Such an observation from LoP is not very wholesome," says Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar after LoP Mallikarjun Kharge questioned why the…

    — ANI (@ANI) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के इस सवाल पर की सभापति पीएम का बचाव क्यों कर रहे हैं? राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि मुझे पीएम का बचाव करने की जरूरत नहीं है. दुनिया में उनकी चर्चा हो रही है. हम सबको इसपर गर्व करना चाहिए. मुझे किसी का बचाव करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे संविधान और आपके अधिकारों की रक्षा करने की जरूरत है. नेता विपक्ष की ओर से इस तरह की टिप्पणी बहुत अच्छी नहीं है.

11:41 August 03

राज्यसभा के सभापति मणिपुर पर चर्चा के लिए आगे का रास्ता खोजने के लिए एक बजे नेताओं के साथ करेंगे बैठक

  • Rajya Sabha Chairman invites floor leaders for a meeting at 1300 hours to find a way forward for discussion on Manipur.

    LoP Mallikarjun Kharge says, "I suggest the House should be adjourned till then". pic.twitter.com/LmUrpeyqbQ

    — ANI (@ANI) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राज्यसभा के सभापति ने मणिपुर पर चर्चा के लिए आगे का रास्ता खोजने के लिए सदन के नेताओं को एक बजे बैठक के लिए आमंत्रित किया है. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मेरा सुझाव है कि सदन को तब तक के लिए स्थगित कर देना चाहिए.

11:33 August 03

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा- 45 वर्षों से शादीशुदा हूं, गुस्सा नहीं करता हूं

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के नेता खड़गे के यह कहने पर की कल आप थोड़ा गुस्सा हो गये थे. सभापति ने कहा कि मैं 45 वर्षों से शादीशुदा हूं. मैं कभी गुस्सा नहीं करता.

11:26 August 03

भाजपा शासित राज्यों में महिला सुरक्षा की स्थिति सबसे खराब : प्रियंका चतुर्वेदी

  • #WATCH | Delhi: Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, "It's been 9 years since the formation of their (BJP) govt, but they have seriously lagged behind when it comes to women's safety...The maximum number of cases have come from the BJP-ruled states...This is a very… pic.twitter.com/eK0saxjqGk

    — ANI (@ANI) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शिव सेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उनकी (बीजेपी) सरकार बने 9 साल हो गए हैं, लेकिन जब महिला सुरक्षा की बात आती है तो वे गंभीर रूप से पीछे नजर आते है. सबसे ज्यादा मामले भाजपा शासित राज्यों में से आए हैं. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है.

11:15 August 03

अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष से लोकसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता फिर से शुरू करने का अनुरोध किया

  • Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury urges the Chair to request the Speaker to resume presiding over the proceedings of Lok Sabha.

    "He is our custodian," says Chowdhury.

    Rajendra Agrawal, who is in the Chair, said that he will convey Chowdhury's message to the Speaker. pic.twitter.com/IEZlNgVEEC

    — ANI (@ANI) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा के सभापति राजेंद्र अग्रवाल से कहा कि वह अध्यक्ष से लोकसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता फिर से शुरू करने का अनुरोध करें. चौधरी ने कहा कि वह हमारे संरक्षक हैं. सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वह चौधरी का संदेश लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला तक पहुंचाएंगे.

11:14 August 03

वन विधेयक पर मोहर लगाने वाली सरकार और पार्टियों से सवाल पूछे जाने चाहिए: जयराम रमेश

पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने गुरुवार को कहा कि सरकार और उन पार्टियों से सवाल पूछा जाना चाहिए जिन्होंने "कपटी" वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2023 पर मुहर लगायी है. उन्होंने कहा कि इस विधेयक के कारण अब वनवासियों के अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए संघर्ष करना होगा. मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के विरोध और उनके बहिर्गमन के बीच राज्यसभा ने बुधवार को एक संक्षिप्त बहस के बाद वन (संरक्षण) संशोधन विधेयक, 2023 पारित कर दिया. विधेयक में देश की सीमाओं के 100 किलोमीटर के भीतर की भूमि को संरक्षण कानूनों के दायरे से छूट देने और वन क्षेत्रों में चिड़ियाघर, सफारी और इको-पर्यटन सुविधाओं की स्थापना की अनुमति देने का प्रावधान है. एक ट्वीट में, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कई पर्यावरणविदों ने वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980 में संशोधन के दौरान राज्यसभा का बहिष्कार करने के लिए विपक्ष की आलोचना की है.

11:09 August 03

अविश्वास प्रस्ताव पर पहले चर्चा होनी चाहिए : अधीर रंजन

  • #WATCH | Delhi: Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says, "No-confidence motion should be discussed first but the Delhi Services Bill came in between. This has been done deliberately so that the Opposition gets divided. We have made our stance. We opposed the bill the day it was… pic.twitter.com/DMUerwXJfo

    — ANI (@ANI) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर पहले चर्चा होनी चाहिए लेकिन दिल्ली सेवा विधेयक बीच में आ गया. ऐसा जानबूझकर किया गया है ताकि विपक्ष बंट जाए. हमने अपना रुख बना लिया है. हमने उस दिन विधेयक का विरोध किया था.

11:03 August 03

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

लोकसभा में आज कार्यवाही की शुरुआत राजेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसदों की नारेबाजी जारी है. राज्यसभा की कार्यवाही उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ की अध्यक्षता में चल रही है.

10:58 August 03

बीजेपी हर जगह विभाजनकारी राजनीति को प्रायोजित कर रही है : केसी वेणुगोपाल

  • #WATCH | Congress General Secretary KC Venugopal on Delhi Services Bill, situation in Manipur and Haryana violence, "Yesterday BJP only made ruckus in Lok Sabha. They don't believe in democracy and are making a mockery of Parliament...Everywhere divisive politics is being… pic.twitter.com/SVjdOTMBj2

    — ANI (@ANI) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली सेवा विधेयक, मणिपुर की स्थिति और हरियाणा हिंसा पर कहा कि बीजेपी ने बुधवार को लोकसभा में केवल हंगामा किया. वे लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं और संसद का मजाक उड़ा रहे हैं... उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी हर जगह विभाजनकारी राजनीति को प्रायोजित कर रही है.

10:24 August 03

नूंह में हिंसा पर चर्चा के लिए राज्यसभा में और लंगाना और देश में बाढ़ पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस

  • AAP MP Sushil Kumar Gupta gives notice in Rajya Sabha to raise the issue of violence in Haryana's Nuh

    Lok Sabha MP Nama Nageswara Rao gives Adjournment Motion notice to discuss the issue of the effects of floods in Telangana and the country.

    — ANI (@ANI) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आप सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा के नूंह में हिंसा का मुद्दा उठाने के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया. लोकसभा सांसद नामा नागेश्वर राव ने तेलंगाना और देश में बाढ़ के प्रभाव के मुद्दे पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.

10:21 August 03

लोकसभा में सांसद मनीष तिवारी ने चीन के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया

  • Congress MP Manish Tewari gives Adjournment Motion notice in Lok Sabha to discuss border situation with China.

    Rajya Sabha MP Dr Syed Naseer Hussain gives Suspension of Business notice to discuss the situation in Manipur.

    — ANI (@ANI) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया. राज्यसभा सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया. विपक्ष के I.N.D.I.A ब्लॉक के फ्लोर नेता बुधवार को सदन के पटल पर रणनीति तैयार करने के लिए संसद में एक बैठक करेंगे. भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन के फ्लोर नेता सुबह 10 बजे राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में मिलेंगे. इससे पहले बुधवार को हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करने गए 21 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.

09:15 August 03

बीजेपी ने अपने लोकसभा सदस्यों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया

दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण के लिए अध्यादेश की जगह लेने वाले विधेयक पर गुरुवार को संसद में हंगामा होने की संभावना है. बीजेपी ने अपने लोकसभा सदस्यों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है. यह विधेयक इस सप्ताह राज्यसभा के एजेंडे में भी है. मौजूदा मानसून सत्र के दसवें दिन इस कानून पर विचार और पारित नहीं किया जा सका क्योंकि लोकसभा और राज्यसभा दोनों मणिपुर मुद्दे पर विपक्षी दलों के व्यवधान के कारण स्थगन का सामना करना पड़ा.

आज के सदन के कामकाज की सूची में उल्लेख किया गया है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह विधेयक को सदन में पारित करने के लिए पेश करेंगे. यह विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया और विपक्षी दलों ने सरकार के इस कदम का विरोध किया. विधेयक केंद्र सरकार को अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों, नियमों और सेवा की अन्य शर्तों सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के मामलों के संबंध में नियम बनाने का अधिकार देता है. मानसून सत्र का 11वां दिन आज सुबह 11 बजे शुरू होगा.

09:08 August 03

राज्यसभा में विपक्ष के नेता 10 बजे करेंगे बैठक

  • Monsoon session of Parliament | INDIA parties floor leaders will meet at 10am in the office of the Leader of Opposition Rajya Sabha in Parliament to chalk out the strategy for the floor of the house.

    — ANI (@ANI) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सदन के पटल के लिए रणनीति तैयार करने के लिए भारतीय दलों के नेता संसद में राज्यसभा में विपक्ष के नेता के कार्यालय में सुबह 10 बजे बैठक करेंगे।

09:03 August 03

मनोज झा और राघव चड्ढा ने सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया

  • Monsoon session of Parliament | RJD MP Manoj Jha and AAP MP Raghav Chadha give Suspension of Business notice under Rule 267 in Rajya Sabha to discuss the situation in Manipur in the House

    — ANI (@ANI) August 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजद सांसद मनोज झा और आप सांसद राघव चड्ढा ने सदन में मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में नियम 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया.

07:48 August 03

विपक्ष ने कहा मणिपुर पर विरोध जारी रहेगा

नई दिल्ली : लोकसभा में गुरुवार को दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण के लिए अध्यादेश को बदलने के लिए विधेयक पर विचार और पारित होने का कार्यक्रम है. आज राज्यसभा में विधायी कार्यों के तहत केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी अपतटीय क्षेत्र खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक, 2023, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2023 विधेयक और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा विचार और पारित करने के लिए प्रेस और आवधिक पंजीकरण विधेयक, 2023 शामिल हैं.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज लोकसभा में 'भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक, 2023' पेश करेंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज लोकसभा में 'फार्मेसी (संशोधन) विधेयक, 2023' पेश करेंगे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव आज लोकसभा में 'डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल, 2023' पेश करेंगे.

बुधवार के लिए सदन के कामकाज की सूची में इसका उल्लेख किया जाना था, लेकिन विपक्ष के विरोध के कारण सदन शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही लोकसभा स्थगित हो जाने के कारण इस पर चर्चा नहीं हो सकी. यह विधेयक मंगलवार को लोकसभा में पेश किया गया और विपक्षी दलों ने सरकार के इस कदम का विरोध किया.

सूत्रों के मुताबिक, जब विधेयक पर विचार किया जाएगा तो अधीर रंजन चौधरी, सौगत रॉय, एनके प्रेमचंद्रन, सुशील कुमार रिंकू और असदुद्दीन ओवैसी सहित विपक्षी सांसद इस साल मई में केंद्र द्वारा घोषित अध्यादेश के खिलाफ एक प्रस्ताव पेश कर सकते हैं. इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कुछ दिनों बाद मई में दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर अध्यादेश जारी किया गया था.

राकांपा संस्थापक और राज्यसभा सदस्य शरद पवार ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सेवा अध्यादेश को बदलने वाले विधेयक पर सरकार के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए. केंद्र सरकार ने मंगलवार को विपक्षी सदस्यों के जोरदार विरोध के बीच दिल्ली सेवा अध्यादेश को बदलने के लिए लोकसभा में विवादास्पद विधेयक पेश किया था. जिन्होंने इसे 'लोकतंत्र की हत्या' करार दिया था, जिस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था विपक्ष का विरोध राजनीति से प्रेरित है. संसद में भाजपा को घेरने की रणनीति बनाने के लिए विपक्षी दलों की बैठक के दौरान पवार ने कहा कि दिल्ली सेवा अध्यादेश को बदलने वाले विधेयक पर सरकार के साथ कोई समझौता नहीं होगा.

Last Updated : Aug 3, 2023, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.