ETV Bharat / bharat

अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अप्रैल से शुरू होगा

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 7:44 AM IST

अमरनाथ यात्रा के लिए अप्रैल से तीर्थयात्रियों का (Online registration for Amarnath Yatra) ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगा (Amarnath Yatra registration start from April ).

Online registration for Amarnath Yatra will start from April
अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अप्रैल से शुरू होगा

जम्मू: अमरनाथ यात्रा के लिए अप्रैल से तीर्थयात्रियों का (Online registration for Amarnath Yatra) ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होगा (Amarnath Yatra registration start from April ). श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने बृहस्पतिवार रात यह घोषणा की.
श्राइन बोर्ड ने अप्रैल से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पंजीकरण शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र के तीर्थस्थल में तीर्थयात्रियों की आवाजाही के लिए आरएफआईडी आधारित ट्रैकिंग की जाएगी.

एसएएसबी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल सिंह ने जम्मू संभागीय आयुक्त राघव लैंगर की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान आगामी यात्रा के लिए व्यवस्था की समीक्षा करने के दौरान कहा, 'अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अप्रैल 2022 के महीने में 20,000 पंजीकरण प्रति दिन की सीमा के साथ शुरू होगा.'

ये भी पढ़ें- आज है दुर्गा अष्टमी, अन्नपूर्णा अष्टमी और होलाष्टक, जानिए पूजा समय और विधि

उन्होंने कहा कि यात्रा के दिनों में निर्धारित काउंटर पर ऑन स्पॉट(तत्काल) पंजीकरण भी किए जाएंगे. राहुल सिंह ने कहा कि अमरनाथ तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने इस साल की तीर्थ यात्रा के दौरान वाहनों और तीर्थयात्रियों की आवाजाही पर नज़र रखने को लेकर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) का उपयोग करने का निर्णय लिया है.
(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.