कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने शनिवार को बुद्धदेव साव को कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के अंतरिम कुलपति पद से हटा दिया. रविवार को होने वाले जेयू के दीक्षांत समारोह की पूर्व संध्या से पहले उन्हें हटाया गया है, जिससे अंतिम क्षण में कार्यक्रम को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई.
राज्यपाल ने, सभी राजकीय विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति होने के नाते विश्वविद्यालय के लड़कों के छात्रावास में एक नए छात्र की रैगिंग से संबंधित दुःखद मौत के बाद इस साल अगस्त में साव को अंतरिम कुलपति नियुक्त किया था. साव की नियुक्ति से पहले जेयू लंबे समय से बिना स्थायी कुलपति के ही चल रहा था.
-
West Bengal Governor CV Ananda Bose removes Jadavpur University interim Vice Chancellor Buddhadeb Sau on disciplinary grounds. pic.twitter.com/mZJjPAG8Ya
— ANI (@ANI) December 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">West Bengal Governor CV Ananda Bose removes Jadavpur University interim Vice Chancellor Buddhadeb Sau on disciplinary grounds. pic.twitter.com/mZJjPAG8Ya
— ANI (@ANI) December 23, 2023West Bengal Governor CV Ananda Bose removes Jadavpur University interim Vice Chancellor Buddhadeb Sau on disciplinary grounds. pic.twitter.com/mZJjPAG8Ya
— ANI (@ANI) December 23, 2023
हालांकि साव ने खुद को कुर्सी से हटाने पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन जेयू के अंदरूनी सूत्रों ने दावा किया कि उन्होंने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के साथ बैठक करने के बाद दीक्षांत समारोह की तारीख की घोषणा करके राज्यपाल के कार्यालय को दरकिनार कर दिया. राज्यपाल सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति हैं.
सूत्र ने कहा, 'परंपरागत रूप से जेयू का दीक्षांत समारोह हर साल 24 दिसंबर को आयोजित किया जाता है. लेकिन अब ऐसा लगता है कि इस साल परंपरा टूटेगी, क्योंकि सवाल यह है कि स्थायी या अंतरिम कुलपति की अनुपस्थिति में, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कौन करेगा.'
ये भी पढ़ें - 'प.बंगाल के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की सौहार्दपूर्ण नियुक्ति को लेकर दखल दें अटॉर्नी जनरल'