ETV Bharat / bharat

रामपुर में एनआईए की रेड, काशीपुर गांव के एक घर में ली तलाशी, जानिए वजह

author img

By

Published : Apr 25, 2023, 12:30 PM IST

रामपुर से सटे काशीपुर गांव में मंगलवार तड़के एनआईए की टीम ने एक घर की तलाशी ली. टीम जयपुर में काम कर रहे यामीन से संबंधित किसी सूचना पर यहां रेड की थी. तलाशी में कुछ नहीं मिलने पर टीम वापस चली गई.

रामपुर में एनआईए की रेड
रामपुर में एनआईए की रेड

रामपुर में एनआईए की रेड

रामपुर: काशीपुर गांव में मंगलवार तड़के एनआईए ने छापेमारी की. एनआईए अधिकारियों ने एक मकान की सघन तलाशी ली. यह रेड तड़के 4:30 से शुरू होकर 2 घंटे तक चली. एनआईए लखनऊ के डिप्टी एसपी द्वारा जारी सर्च वारंट के अंतर्गत एनआईए की टीम ने संजय कुमार नायब तहसीलदार सदर रामपुर और संतोष कुमार सप्लाई इंस्पेक्टर की मौजूदगी में घर की सघन तलाशी ली. घर स्वामी नाजिम मौके पर मौजूद था. उसने एनआईए से पूछा कि आखिर मामला क्या है. लेकिन, उसको केवल इतना बताया गया कि उसका बेटा यामीन जो जयपुर में टेलर मास्टर का काम करता है, उससे संबंधित किसी सूचना की जानकारी करने के लिए तलाशी की गई है.

तलाशी के बाद जाते समय एनआईए के अधिकारी एक नोटिस दे गए. इसमें उनके द्वारा की गई तलाशी का ब्योरा दिया गया है. इसमें यह भी स्पष्ट किया गया है कि कोई आपत्तिजनक सामग्री या वस्तु उसके घर से बरामद नहीं हुई है. सुबह तड़के हुई रेड के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. हर कोई जानना चाहता था कि आखिर एनआईए रामपुर के गांव में क्या कर रही है. हालांकि, उनकी जांच का संबंध जिस लड़के से बताया गया है, वह अभी भी जयपुर में है. वहां पर वह टेलरिंग का काम करता है. फिलहाल, टीम तलाशी की कार्रवाई के बाद चली गई.

इस मामले में यामीन के भाई एडवोकेट हनीफ ने बताया कि यामीन उसके ताऊ का लड़का है. किसी ने उनके बारे में गलत सूचना दे दी थी. इस वजह से आज तड़के करीब 4 बजे एनआईए की टीम सर्च वारंट लेकर यहां पर आई. घर में आने के बाद सारी तलाशी ली. एक-एक चीज सर्च की. यामीन के बारे में पूछताछ की कि वह क्या काम करता है. घर की तलाशी ली और फिर उसके बाद जांच करके चले गए. एनआईए के करीब तीन चार लोग थे, जो यहां आए थे.

यामीन के चाचा अधिवक्ता शेर मोहम्मद ने बताया कि वह सो रहे थे. जैसे ही गाड़ियां आकर रुकीं तो वह घर से निकले. शेर मोहम्मद ने बताया कि यामीन उनका भतीजा है. एनआईए की टीम ने पूछा कि यामीन का घर यही है. उसके बाद एनआईए वालों ने कहा कि उनके पास सर्च वारंट है. हम कुछ सर्च करने के लिए आए हैं. एनआईए की टीम ने एक-एक चीज सर्च की. सारी किताबें और संदूक सर्च किए. डबल बेड, सोफे, अलमारी जितनी भी घर में चीजें थी सभी सर्च किए. टीम ने कहा कि यहां पर कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली, जो बताई गई थी. इसके बाद लिखित में एक कॉपी दी. उसमें लिखा कि यहां हमें कुछ नहीं मिला.

शेर मोहम्मद ने बताया कि तलाशी के मामले में टीम से जानने की कोशिश की गई. लेकिन उन्होंने कुछ नहीं बताया. शेर मोहम्मद ने बताया कि आज तड़के 4:30 बजे रेड शुरू हुई थी, जो सुबह 6:30 बजे तक चली. एनआईए के लगभग तीन चार लोग थे और अपनी तहसील के एक दो लोग थे. लगभग 50 से 60 पुलिसकर्मी थे. शेर मोहम्मद ने बताया कि यामीन जयपुर में काम कर रहा है. टेलर मास्टर है और सेफ व अलमारी का काम भी जानता है. टेलर मास्टर का काम बहुत अच्छा जानता है. इस समय ईद पर उनका सीजन था. इसलिए वह नहीं आया था. उन्होंने बताया कि एक भतीजा और भी हमारा है, जो वहां पर फर्नीचर का काम करता है.

यह भी पढ़ें: अतीक के कार्यालय में मिले खून के निशान किसके थे, फॉरेंसिक रिपोर्ट से होगा खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.